
Hollywood star Naomi Scott Was Mistaken As Deepika Padukone
नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ( Naomi Scott ) एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रियता गाई रिची ( Guy Ritchie ) द्वारा बनाई गई फिल्म 'अलादीन' ( Aladdin ) से मिली। इस फिल्म में नाओमी की एक्टिंग ( Praise Naomi Acting ) को लेकर काफी सराहा गया था। इस फिल्म से उनकी कई यादें भी जुड़ी हुईं हैं। उन्होंने कुछ समय पहले अलादीन से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी। चलिए आपको बताते हैं वह मजेदार किस्सा जिसे याद कर अक्सर नाओमी अकेले में भी मुस्कुराने लगती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Naomi Scott (@naomigscott) on
दरअसल, वह फिल्म अलादीन के प्रोमोशन ( Aladdin Film Promotion ) के लिए फ्लाइट में सफर कर रही थी। साथ वह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'रामलीला' ( Ram Leela ) का सॉन्ग 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' ( Nagada sang dhol baje ) देख रही थीं। उन्होंने बताया यह गाना उनका फेवरेट है। लेकिन फ्लाइट में मौजूद एक अमेरिकन क्रू मेंबर ( Crew member ) उनके पास आईं और गाने में दीपिका पादुकोण को देख नाओमी से कहने लगी यह बेहद ही सुंदर हैं। क्या यह आप हैं। अब दिलचस्प बात यह कि नाओमी ने भी क्रू मेंबर को सच नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा और यही वजह है कि मैंने उस क्रू मेंबर नहीं बताया कि वह दीपिका पादुकोण नहीं हैं। उनकी तुलना दीपिका से होने पर वह काफी खुशी नज़र आईं।
बता दें दीपिका पादुकोण ( Deepika Hollywood Movie ) भी हॉलीवुड में अपने कदम पूरी तरह से जमा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' से हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उन्होंने विन डीजल के साथ अभिनय किया। ऐसी भी खबरें थीं कि वह अगली कड़ी में अभिनय करेंगे लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है।
Published on:
11 Jun 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
