21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलग हुए हनी सिंह और शालिनी तलवार, सिंगर ने पत्नी को दी इतने करोड़ की एलिमनी

फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) को भला कौन नहीं जानता है। इसके गानों का यूथ दीवाना है। हालांकि ये अपने गानों के साथ साथ विवादों के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। अब एक बार फिर सिंगर अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Sep 09, 2022

honey singh and shalini talwar

honey singh and shalini talwar

पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार का तलाक हो गया है। शालिनी तलवार ने पिछले वर्ष दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने सहित कई गंभीर इल्जाम लगाते हुए तलाक की अर्जी दी थी। शालिनी ने ये आरोप भी लगाए थे कि सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद हनी सिंह घबरा गए और उन्हें बेरहमी से पीटा था।

यह मामला मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तीस हजारी कोर्ट के सामने लिस्ट किया गया था और कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त 2021 के लिए नोटिस जारी किया था। अब दोनों अलग हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शालिनी ने हनी सिंह से तलाक के लिए 10 करोड़ रुपए गुज़ारा भत्ता की मांग की थी, लेकिन 1 करोड़ में समझौता हो गया है। गुरुवार को दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक कोर्ट के फैमिली कोर्ट में हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफ़ाफे में शालिनी तलवार को सौंपा है।

इस मामले में अगली सुनवाई अब 20 मार्च 2023 को होगी, जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई होगी। आपको बता दें दोनों की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में शुरू हुई थी। दोनों ने लगभग 20 साथ एक दूसरे को डेट किया। लंबे समय तक डेटिंग के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिकी और अब 10 साल बाद दोनों अलग हो गए हैं।