
Shashi_Kapoor
दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोकप्रिय रियेलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' की शूटिंग बीच में रोक दी गई। शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्माता अनुराग बासु व कोरियोग्राफर गीता कपूर सुपर डांसर चैप्टर 2 में जज हैं। इन्हें सोमवार को जब शशि कपूर के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने शो की शूटिंग बीच में ही रोक दी और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेट पर अभिनेता गोविंदा व अभिनेत्री रवीना टंडन भी मौजूद थीं।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंटाग्राम पर शशि कपूर की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा, 'जिस क्षण हमने शशि कपूर के निधन के बारे में सुना हमने तुरंत सुपर डांसर की शूटिंग रोक दी। सभी ने उनके सम्मान में खड़े होकर मौन रखा। इस खबर को सुनकर बहुत दुखी हूं। वह इंडस्ट्री के शानदार अभिनेताओं में एक थे। शशि कपूर हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले।' शशि कपूर का सोमवार को 79 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे निधन हो गया। वह काफी समय से अस्पताल में थे।
बता दें, 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे। फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था। जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे। 'दीवार' फिल्म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
शशि कपूर हिन्दी फ़िल्मों में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे। साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे। वे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की।
Published on:
05 Dec 2017 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
