22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’, अक्षय कुमार या कार्तिक जानें कौन निभाएगा रूह बाबा का किरदार

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर अपडेट सामने आ रहा है। मेकर्स ने बताया है कि फिल्म कब रिलीज की जाएगी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 11, 2023

bhool bhulaiyaa 3

bhool bhulaiyaa 3

फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल में खिलाड़ी भैय्या यानी अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस किया था। कार्तिक आर्यन मेकर्स की उम्मीद पर एक दम खरे उतरे थे। लोगों ने उनकी एक्टिंग को पसंद किया था। अब फिल्म की तीसरी किस्त आने को तैयार है और इस लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

हाल ही में निर्माता भूषण कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि जल्द भूल भुलैया 3 भी आने वाली है, जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

निर्देशक भूषण कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'कि साल 2024 के मिड में इस भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू की जाएगी और साल 2025 में इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा'।

यह भी पढ़ें- 'नाटू नाटू' को मिला बेस्ट सॉन्ग का खिताब

इस खबर के आते ही लोगों के दिमाग में तरह तरह के सवाल आने लगे हैं। लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर रूह बाबा का किरदार फिल्म में कौन निभाएगा। बातों बातों इस सवाल जवाब भी निर्देशक ने दे डाला।

भूषण कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में भी कार्तिक आर्यन ही मुख्य भूमिका निभाएंगे।

भूषण कुमार ने कहा, 'फिलहाल, हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। भूल भुलैया 3 का विचार बड़ा और अनूठा होना चाहिए। ये फिल्म एक स्थापित फ्रेंचाइजी है और इसको लेकर लोगों को काफी उम्मीदें होंगी'।

'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। भूल भुलैया के बाद भूल भुलैया 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी।

कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था और उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थीं। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी। 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई की थी।

कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म फ्रेडी में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म शहजादा है, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। यह फिल्म अल्लू अर्जुन स्टारर अला वैकुंठपुरमूलू की रीमेक है।

यह भी पढ़ें- राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग की शादी