
tera intezaar
फाइनली इंतजार खत्म हुआ। कहा जा सकता है की अरबाज खान आजकल दर्शकों को अपने दर्शन देने में इंतज़ार करवाते हैं। बता दें हाल में अरबाज खान और सनी लियोन की एक चर्चित फिल्म तेरा इंतज़ार का ट्रेलर लॅान्च हुआ है। पहली बार अरबाज और सनी के बीच एक हॅाट कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
राजीव वालिया निर्देशित फिल्म तेरा इंतज़ार एक रोमांटिक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर की शुरूआत में अरबाज़ और सनी के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाई देता है। लेकिन फिर अचानक अरबाज गायब हो जाते हैं। इस बीच सनी अपने लवर अरबाज की तलाश में लग जाती हैं। इस पूरी तलाश में कई सनी को कई तरह की परेशानियां आती हैं। बता दें इस फिल्म में सनी और अरबाज के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, गौहर खान और आर्य बब्बर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया है। वैसे कहना गलत नहीं होगा की ये फिल्म सनी और अरबाज दोनों के लिए ही काफी अहम है क्योंकि अरबाज काफी सालों बाद फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई देने वाले हैं वहीं सनी फिल्मों में एक्टिंग के लिए कम और आइटम नंबर्स के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। ऐसे में ये फिल्म दोनों की एक्टर्स के एक्टिंग करियर के लिए अहम है।
फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी है जो कि सनी लियोनी पर ही फिल्माया गया है। इस आइटम सॉन्ग की झलक को ट्रेलर में देखा जा सकता है।
हाल में सनी ने फिल्म बादशाहो के एक गाने में इमरान हाशमी के साथ दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि में भी आइटम सॅान्ग से लोगों को एन्टर्टेंट किया।
बता दें इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की गई है। कहानी का पोस्टर देखकर तो लगता है फिल्म प्यार और रहस्य से भरपूर है।
Published on:
26 Oct 2017 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
