मुंबई। 'हाउसफुल 3' एक कॉमेडी फिल्म है। ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि आप यकीनन हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। फिल्म के कलाकारअक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन ने मुंबई में ट्रेलर को लॉन्च किया। साथ ही ट्विटर पर इसे शेयर किया गया। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म फ्रेंचाइज की पिछली दो फिल्में सफल रही है। अब तीसरी का इंतजार फैन्स को है। यह फिल्म 3 जून को होगी प्रदर्शित की जाएगी। सीरीज की पहली फिल्म 2010 में और दूसरी फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।