10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, देखें ‘HOUSEFULL 3’ का ट्रेलर 

हाउसफुल सीरीज की एक और मल्टीस्टारर फिल्म बनकर तैयार है। इस फिल्म का वीडियो रिलीज कर दिया गया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Apr 25, 2016

housefull 3

housefull 3

मुंबई। 'हाउसफुल 3' एक कॉमेडी फिल्म है। ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि आप यकीनन हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। फिल्म के कलाकारअक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन ने मुंबई में ट्रेलर को लॉन्च किया। साथ ही ट्विटर पर इसे शेयर किया गया। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म फ्रेंचाइज की पिछली दो फिल्में सफल रही है। अब तीसरी का इंतजार फैन्स को है। यह फिल्म 3 जून को होगी प्रदर्शित की जाएगी। सीरीज की पहली फिल्म 2010 में और दूसरी फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।


नर्वस थे अभिषेक बच्चन
अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म में काम करने के दौरान वह शुरू में नर्वस थे। वह पहली बार हाउसफुल सीरीज की फिल्म में काम कर रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख इस सीरीज से शुरू से ही जुड़े हुए हैं। अभि ने ट्रेलर लॉन्च मौके पर कहा कि 'हाउसफुल 3' कि मैं उस समय काफी नर्वस था, जब मुझे जानकारी मिली कि मैं उस फिल्म में काम करूंगा। उन्होंने कहा कि वह नर्वस इसलिए थे, क्योंकि दो बेहतरीन अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी उसमें काम कर रहे थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है। अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में काफी मेहनत की है।

ये भी पढ़ें

image