
हाउसफुल 4
नई दिल्ली: Housefull 4 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। लेकिन इसकी कमाई में गिरावट देखने को नहीं मिली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' ने सातवें दिन 13-13.50 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ने अब तक कुल 138 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
ऐसे में ये कहा जा रहा है कि 'हाउसफुल 4' अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी जल्द ही पार कर सकती है। बता दें कि धनतेरस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और बॉबी देओल की 'हाउसफुल 4' पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81, तीसरे दिन 15.33 करोड़, चौथे दिन 34.56, पांचवे दिन 24 करोड़ और छठे दिन 16 करोड़ रुपये कमाए।
इस मल्टीस्टारर फिल्म को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में ढेर सारा प्यार मिल रहा है। हालांकि मुंबई, पूणे और बैंगलोर जैसे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन इन राज्यों के मुकाबले कम रहा। बात करें फिल्म की कहानी की तो ये कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी दिओल, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है कन्फ्यूजन, जिसे दूर करने का काम फिल्म में अक्षय कुमार का होता है।
Published on:
01 Nov 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
