26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

housefull 4 का भूत सॉन्ग: अक्षय कुमार का भूत बाहर निकालने के लिए नवाज बुला रहे आलिया भट्ट को

गाने में नवाजुद्दीन का लुक और कैरेक्टर शानदार है। नवाजुद्दीन, अक्षय कुमार के अंदर से भूत भगाने के लिए कई तंत्र मंत्र करते हुए मजेदार डांस ....

2 min read
Google source verification
housefull 4 song the bhoot

housefull 4 song the bhoot

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म का चौथा गाना 'भूत सॉन्ग' रिलीज हुआ है। फिल्म का 'भूत सॉन्ग' काफी मजेदार है, जिसमें नवाजुद्दीन एक तांत्रिक बनकर अक्षय कुमार के शरीर से भूत भगाने के कोशिश कर रहे हैं। गाने में नवाजुद्दीन अक्षय कुमार पर झाड़ फूंक करते हुए नजर आए।

गाने में नवाजुद्दीन का लुक और कैरेक्टर शानदार है। नवाजुद्दीन, अक्षय कुमार के अंदर से भूत भगाने के लिए कई तंत्र मंत्र करते हुए मजेदार डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने को में मीका स‍िंह की आवाज है। इसका फ‍िल्‍मांकन बड़े मजाक‍िया तरीके से क‍िया गया है। गाने के बोल में बीच-बीच में आल‍िया भट्ट का नाम आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

बता दें क‍ि हाउसफुल 4 एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फ‍िल्म है, जहां हम कलाकारों को उनके वर्तमान जीवन में देखेंगे, जो उनके 600 साल पहले के जीवन का पुनर्जन्म होगा। अभिनेता अक्षय कुमार फ़िल्म में बाला और हैरी के किरदार में, बंगडु महाराज और रॉय के रूप में रितेश देशमुख, धरमपुत्र और मैक्स के रूप में बॉबी देओल, राजकुमारी मधु और कृति के रूप में कृति सेनन, राजकुमारी माला और पूजा के रूप में पूजा हेगड़े तथा राजकुमारी मीना और नेहा के रूप में कृति खरबंदा नज़र आएंगी।

आपको बता दें इसी थीम पर हेमा मालिनी, धर्मेन्द्र और रणधीर कपूर की 1977 में आई मूवी 'चाचा भतीजा' में गाना था। इसके बोल भी यही थे 'भूत राजा बाहर आजा'। उस समय इस गाने को किशोर कुमार, आशा भोसले, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी और शैलेन्द्र सिंह ने आवाजें दी थीं। इसके संगीत निर्देशक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल थे।