
फिल्म 'हाउसफुल 5' से जुड़ा नया आया अपडेट
Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्में पिछले कुछ दिनों से फ्लॉप चल रही है, लेकिन एक्टर ने अभी हार नहीं माना है। खिलाड़ी कुमार अभी एक से बढ़कर एक अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए जुटे हुए हैं। इस बीच एक्टर की फिल्म 'हाउसफुल 5' के स्टारकास्ट से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। बता दें कि अक्षय की यह फिल्म सुपरहिट हाउसफुल फ्रैंचाइजी का पांचवां पार्ट है।
साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'हाउसफुल 5' में अब एक्टर फरदीन खान भी शामिल हो गए हैं। इस फिल्म के जरिए ऐसा दूसरी बार होगा जब अक्षय कुमार और फरदीन खान एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले दोनों साल 2007 में आई फिल्म 'हे बेबी' में एक साथ दिखे थे। अब 'हाउसफुल 5' में फरदीन खान एक खास रोल निभाएंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ की रिलीज डेट आई सामने
फिल्म 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार और फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में 6 जून, 2025 को रिलीज होगी।
Published on:
06 Aug 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
