
how to shoot kissing scene
नई दिल्ली। बॉलीवुड के इस रंगीन पर्दे पर यदि फिल्म में किसिंग का सीन ना दर्शाया जाए तो वो फिल्म पूरी नही होती। क्योकि ‘फिल्म में किसिंग सीन होंने से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिल जाती है। ऐसी बात खुद निर्माता-निर्देशक तक मानते है। लेकिन इस दृश्य को फिल्माने के लिये बहुत कम ही एक्टर और एक्ट्रेस होते है जो ऐसे सीन करने से कतराते है बाकि हीरो-हीरोइनों को चुंबन दृश्य में कोई परहेज नहीं होता है।’ लेकिन क्या आप जानते है कि पर्दे पर दिखाए जाने वाले किसिग सीन कितने सच होते है। हर कोई तो यही मानता है कि ये एक्टर एक्ट्रेस कैसे कर लेते है ऐसे सीन तो आज हम आपको बता रहे है इसके पीछे का सच।
कैसे फिल्माए जाते हैं किस सीन?
सिनेमा के पर्दे पर चुंबन लेना कोई बड़ी बात नहीं है। इसे लगभग हर फिल्म में देखा जा सकता है। फिल्मों के चुंबन दृश्यों को दर्शक पैसा वसूल मानते रहे हैं। आपने भी फिल्मों में चुंबन सीन तो काफी देखे होंगे, लेकिन ये कैसे फिल्माए जाते हैं, इसे जानने की कभी किसी ने कोशिश नहीं की होगी। डायरेक्टर्स और क्रू मेंबर्स के सामने अभिनेत्रियां कैसे आसानी से चुंबन वाला सीन दे देती हैं?
फिल्मों के अधिकांश किसिंग सीन रियल में फिल्माए जाते हैं। हालांकि यदि अभिनेता या अभिनेत्रियां ऐसे सीन देने में आपत्ति करते है तो डायरेक्टर इसके लिए बॉडी डबल का प्रयोग भी कर लेते हैं। ऐसे में कहानी की डिमांड पर दूसरे तरीके से यह सीन फिल्माए जाते हैं।
जिस तरह से फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान और भाग्यश्री के बीच एक किस सीन था। सलामन और भाग्यश्री ने एक-दूसरे को किस करने से मना कर दिया था । लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इस सीन को शूट करना चाहते थे । ऐसे में उन्होंने सलमान और भाग्यश्री के बीच एक शीशा लगा दिया। दोनों ने उस शीशे को किस किया और बढि़या सीन शूट हुआ। इस तरह से और भी कई फिल्मों से इस तरह के प्रर्योग करके ऐसे सीन को दर्शाया जाता है।
किसिंग सीन से सलमान खान भी रहते है दूर
सलमान खान अपनी निजी जिंदगी में कुछ भी करें लेकिन वह पर्दे पर ऐसा कुछ नहीं करना चाहते जिससे उनकी छवि खराब हो। सलमान खान ने अपनी आने वाली हर फिल्म में से किस सीन को हटवा देते है और उन्होनें इसके लिए साफ मना भी कर दिया। जिसका ख्याल निर्माता और निर्देशक भी रखते है। लेकिन एक बार गल्ती से साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'किक' में सल्लू भाई के लिए एक किसिंग सीन डाल दिया था। जब सलमान खान को इस बारे में पता चला, तो वे भड़क उठे। उन्होंने फौरन साजिद के नाम फरमान जारी कर दिया कि वे अपनी स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू कर दें। उन्हें किसिंग सीन कतई नहीं चाहिए। असल में साजिद ने किक की हीरोइन जैकलिन फर्नांडिस के साथ सलमान का एक छोटा सा लिपलॉप सीन रखा था, लेकिन भाई को यह बात अखर गई। दरअसल सलमान अपनी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन से दूर रहते हैं। उन्होंने अपने सभी प्रिय फिल्मकारों को बता रखा है कि वे उनकी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगे। स्टोरी की डिमांड का बहाना भी नहीं चलेगा। सल्लू मियां का तर्क है कि उनकी फिल्म परिवार के सारे सदस्य मिलकर देखते हैं, इसलिए वे अपनी फिल्म में एक भी असहज करने वाला सीन नहीं डाल सकते हैं।
Updated on:
11 Nov 2019 04:27 pm
Published on:
11 Nov 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
