
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इस बार अपना 44 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उन्होंने फिल्मी दुनिया तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। हालांकि उन्होंने ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया है लेकिन फिलहाल उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया था कि उन्होंने अब तक कई तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से की, इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रोडक्शन में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। हालांकि उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आस्ट्रेलिया के मेलबर्न जाना पड़ा, लेकिन रणदीप ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। वही अपने खर्चों को पूरा करने के लिए रणदीप को कई तरह के काम करने पड़े थे। जानकारी के अनुसार उन्होंने आस्ट्रेलिया में रहने के दौरान अपने गुजारे के लिए ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया था।
रणदीप ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग और थिएटर से की थी। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। रणदीप ने साल 2016 में फ़िल्म सरबजीत के लिए अपना 18 किलो वजन भी कम किया था। जिसके बाद उनके शरीर की हड्डियां तक दिखने लगी थी।
Published on:
20 Aug 2020 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
