30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक एक बार फिर चढ़ेंगे घोड़ी !! दुल्हनिया का नाम सुन दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे

कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा होता है, ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन के साथ भी हुआ। जी हां ऋतिक के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 18, 2018

hrithik roshan marriage

hrithik roshan marriage

बॅालीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन के बीते कुछ साल उनकी जिंदगी के सबसे बुरे दिन साबित हुए हैं। 2014 में पत्नी सुजैन खान के साथ तलाक के बाद ना तो उनका करियर चला है ना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ से मूवऑन कर पाए। पिछले साल तो कंगना रनौत और ऋतिक के विवाद ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी।

ये 2-3 बीते साल ऋतिक की जिंदगी के सबसे बुरे साल साबित हुए। लेकिन वो कहते हैं ना हर काली रात के बाद सवेरा होता है, ऐसा ही कुछ ऋतिक रोशन के साथ भी हुआ। जी हां, ऋतिक के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है...

बॉडीगार्ड के साथ माइकल जैक्सन को देख घबरा गए थे ऋतिक रोशन, निकल आए थे आंसू

खबरों की माने तो जल्द ही ऋतिक बच्चों के खातिर एक बार फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने ये फैसला काफी सोच समझकर लिया है और इस शादी को लेकर उनकी एक्स पत्नी से भी उन्हें इजाजत मिल गई है।

अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन लड़की है जिससे शादी के लिए सुजैन खान तक राजी हो गई ?

तो बात को बिना बढ़ाए बता देते हैं की वो काेई और नहीं बल्कि खुद सुजैन खान ही हैं !!!

जी हां ,सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के बीच की दूरियां खत्म हो चुकी है। दोनों परिवारों की कोशिश के बाद ऋतिक और सुजैन दोबारा शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं। इन दूरियों को कम करने में सबसे बड़ा हाथ है उन्हीं को बच्चों का।

कई बार देखा गया की तलाक के बाद भी सुजैन और ऋतिक कई बार साथ में स्पॅाट किए गए। वे अकसर अपने बच्चों के खातिर साथ में वेकेशन पर जाते तो कभी साथ डिनर करने जाते। तलाक के बाद से दोनों बच्चे कभी भी एक साथ मां-पिता के साथ नहीं रह पाते थे। वे अक्सर पिता ऋतिक और मां सुजैन के सामने ये बातें छेड़ते थे। खैर जो भी हुआ बहुत अच्छा हुआ।

जब पिछले साल कंगना ने किया था ऋतिक की नाक में दम, ये था पूरा विवाद...

वैसे अगर गौर करें तो भले ही सुजैन ऋतिक से अलग हो गई हों लेकिन उन्होंने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा। वे हमेशा ऋतिक का साया बन उनके साथ चलती रही। कंगना रनौत संग हुए विवाद पर ऋतिक ने काफी वक्त तक चुप्पी साधे रखी लेकिन उनकी एक्स वाइफ होते हुए भी उन्होंने बराबर अपने पति का साथ दिया और कंगना को आरोपों का जवाब दिया। इसी से ये साफ हो जाता है कि दोनों एक दूसरे से आज भी कितना प्यार करते हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग