
War Movie Review: एक्शन, रोमांस और ड्रामा का फुल डोज है 'वॅार', क्लाइमेक्स में जो हुआ उसे जान हक्के- बक्के रह जाएंगे आप
नई दिल्ली। War Box Office Collection Day 15: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' अपने रिलीज के 15वें दिन भी ताबडतोड़ कमाई कर रही है।इस फिल्म ने बुधवार को भी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने बुधवार को लगभग 4.40 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने भारत में अभी तक लगभग 286 करोड़ का बिजनेस किया है।फिल्म अगर इसी रफ्तार से कमाती रही तो कुछ हि दिनो में ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
दरअसल, फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते से अधिक हो चुके हैंं लेकिन फिल्म अब भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने बुधवार को भी ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म ने अपने 15वें दिन लगभग 4.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक वॉर जल्द ही 300करोड़ का आकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 276.40 करोड़ हो गया है। वहीं तमिल, तेलुगू का कलेक्शन मिलाकर वॉर की भारत में कुल कमाई 286 करोड़ हो गई है।
बताते चलेंऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की वॉर' साल 2019 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है। ये फिल्म देश के साथ-साथ विदेशो में भी जमकर पैसे कमा रही है। वॉर ने विदेशों में अब तक 79.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं फिल्म ने भारत में अब तक लगभग 286 करोड़ रूपए कमा चुकी है।
Published on:
17 Oct 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
