13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन ने बताया स्टूडेंट-टीचर का मजेदार किस्सा,आप भी पढ़िए

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टूडेंट और टीचर के बीच के विशेष संबंधों की खूब सराहना की।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 23, 2018

Hrithik roshan

Hrithik roshan

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' में एक टीचर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टूडेंट और टीचर के बीच के विशेष संबंधों की खूब सराहना की। हाल में ऋतिक एक लेख से काफी प्रभावित हुए। इस लेख में बताया गया था कि एक टीचर को ट्रांसफर ऑर्डर मिले। इस टीचर और स्टूडेंट्स के बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी जिसके चलते स्टूडेंट्स उन्हें जाना नहीं देना चाहते थे और वो उनके ट्रांसफर में बाधा बन गए। टीचर और स्टूडेंट्स के बीच इस तरह के भावनात्मक संबंध ने 'सुपर 30' अभिनेता ऋतिक रोशन को काफी प्रभावित किया। उन्होंने इस लेख को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'टीचर और स्टूडेंंट्स के बीच के भावनात्मक संबंध ने मेरे दिल को छू लिया।'

ऋतिक भी बनें टीचर
बता दें कि ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' में एक टीचर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवन पर आधारित है। ऋतिक अपनी भूमिका के लिए तैयार है। पहली बार उन्हें पटना बेस्ड गणित के टीचर की भूमिका में देखा जाएगा।

जयपुर के आसपास भी हुई शूटिंग
बता दें कि ऋतिक रोशन ने कई दिनों तक अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग जयपुर के आसपास के इलाकों में की गई। यहां पर तकरीबन 15 दिनों तक शूटिंग की।

बीएचयू में चल रही हैं शूटिंग
ऋतिक रोशन शुक्रवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं। फरवरी में बनारस के कई लोकेशन्स पर फिल्म सुपर-30 की शूटिंग करने के बाद ऋतिक यहां दूसरे चरण की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक यहां बीएचयू में फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग करेंगे। वे यहां रात में ही शूटिंग करेंगे। दो दिवसीय वाराणसी यात्रा के दौरान बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में ऋतिक पर फिल्म्स के कुछ हिस्सों को फिल्माया जाएगा। फिल्म में टीवी अभिनेत्री मृणाल ठाकुर रितिक के ऑपोजिट हैं। मृणाल भी वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची हैं। रितिक रोशन के वाराणसी दौरे को पूरी तरह से गोपनीय और अतिसुरक्षित रखा गया है। विकास बहल निर्देशित और साजिद नाडिडवाला निर्मित 'सुपर-30' अगले साल 19 जनवरी को रिलीज होगी।