26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक-करीना-अल्लू अर्जुन के एक्टिंग कोच के साथ बड़ा घोटाला; अकाउंटेंट और मैनेजर फरार

Kishore Namit Kapoor: अंधेरी के एक एक्टिंग स्कूल में 43 लाख का फ्रॉड सामने आया है। बताया जा रहा है ये घोटाला चर्चित एक्टिंग कोच के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में हुआ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 27, 2025

Kishore Namit Kapoor Fraud News

स्टार्स को एक्टिंग सिखाने वाले इंस्टीट्यूट में बड़ा फाइनेंशियल स्कैम

Fraud News: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर एक्टिंग टीचर किशोर नमित कपूर के अंधेरी (पश्चिम) स्थित एक्टिंग स्कूल में 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये पैसे स्कूल के अकाउंटेंट और मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने हड़प लिए हैं जो अब फरार हैं।

किशोर नमित कपूर ने वर्सोवा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि प्रवीण ने उनके और स्कूल के बैंक खातों से ये रकम निकाल ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बता दें किशोर नमित कपूर वही ट्रेनर हैं, जिन्होंने ऋतिक रोशन, करीना कपूर और अल्लू अर्जुन जैसे सितारों को एक्टिंग सिखाई है।

जानें पूरा मामला

70 वर्षीय कपूर पिछले 25 वर्षों से मालाड पश्चिम के युगधर्म टॉवर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अंधेरी में किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की, जहां चार बैच में 35-40 छात्र एक्टिंग के साथ डांस सीखते हैं।

प्रवीण श्रीवास्तव को साल 2016 से इंस्टीट्यूट के वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शुरू में उनका काम संतोषजनक था, लेकिन 2023 में एक नया बैच शुरू होने पर विज्ञापन न होने से कपूर को शक हुआ। जांच में पता चला कि प्रवीण ने विज्ञापन एजेंसियों को भुगतान नहीं किया था।

जांच में खुलासा

संस्थान की आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि प्रवीण ने कंप्यूटर से सभी वित्तीय फाइलें डिलीट कर दी थीं। बैंक खातों की जांच से पता चला कि उसने न केवल संस्थान के खाते से बल्कि कपूर और उनकी पत्नी के निजी खातों से भी पैसे ट्रांसफर किए। कपूर के अनुसार, प्रवीण ने सभी वित्तीय लेन-देन छिपाए, दस्तावेज नष्ट किए, और सितंबर 2023 से बिना सूचना के गायब है।

FIR दर्ज; जांच में जुटी पुलिस

किशोर नमित कपूर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस (FIR) दर्ज किया। आरोपी प्रवीण श्रीवास्तव पर IPC की धारा 406, 408 और 420 के तहत धोखाधड़ी और भरोसे को तोड़ने का मामला दर्ज हुआ है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनके बैंक खातों की जांच भी कर रही है।