
आमिर खान के घर पहुंची IPS अधिकारियों की टीम
Aamir Khan House: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि एक्टर के घर आईपीएस ऑफिसर के पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की गाड़ियों को आमिर के घर के एरिया से निकलते देखा जा सकता है।
आईपीएस अधिकारियों से भरी बस का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह आमिर खान के घर से निकलने का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस अधिकारीयों की गाड़ियां और एक बस एक्टर के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इस वीडियो को शेयर किया है। साथ ही लिखा, आमिर खान के घर पहुंची IPS ऑफिसर की एक टीम।
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही यूजर लगातार अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या रेड पर गई है” दूसरे ने लिखा, “दावत खाने आए थे क्या?” तीसरे ने लिखा, “सितारे जमीन पर से ज्यादा कमा लिया है।” चौथे ने लिखा,”पुलिस सलाम करने आई होगी।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले महीने एक्टर की फिल्म रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस से मिला जुला रिएक्शन मिला था। अब एक्टर अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं। वहीं, फिल्मों में एक्टिंग के अलावा आमिर खान ने सनी देओल के साथ एक देशभक्ति फिल्म ‘लाहौर 1947 भी बनाई है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर है। फिलहाल फिल्म को लेकर पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
Updated on:
27 Jul 2025 03:02 pm
Published on:
27 Jul 2025 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
