29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर ऋतिक मदद न करते तो मर जाती उनकी बहन सुनैना, जानें इनकी पूरी कहानी

अगर ऋतिक मदद न करते तो मर जाती उनकी बहन सुनैना, जानें इनकी पूरी कहानी

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 21, 2018

hrithik roshan and her sister sunaina life story he save her life

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन हमेशा से अपनी फैमिली के करीब रहे हैं। कितने ही उतार-चढ़ाव आए पर अपने परिवार से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं रहा। ऋतिक के लिए उनकी बहन सुनैना रोशन बेहद खास हैं। सुनैना अक्सर अपने भाई की तारीफ करती आई हैं। आपको बता दें ऋतिक ही थे जिन्होंने सुनैना को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया था।  

hrithik roshan and her sister sunaina life story he save her life

जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान सुनैना ने बताया था कि जब वह कई तरह की जानलेवा बीमारियों से जूझ रही थीं तब ऋतिक ने ही उन्हें सही रास्ता दिखाया था। एक वक्त था जब सुनैना का वजन 140 किलो हो गया था। तब वह डिप्रेशन में चली गईं थीं।  

hrithik roshan and her sister sunaina life story he save her life

डिप्रेशन के कारण उन्होंने और ज्यादा खाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्हें डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक संबंधि‍त और कई समस्याएं शुरू हो गईं। यहां तक कि सुनैना दो कदम चलती थीं तो उन्हें सांस संबंधि‍त दिक्कत शुरू हो जाती।  

hrithik roshan and her sister sunaina life story he save her life

ऐसे में ऋतिक ने सुनैना को बैरिएट्रिक सर्जरी के लिए मनाया। उन्होंने बताया कि परिवार में सभी इस सर्जरी को लेकर डरे थे, लेकिन ऋतिक ने सुनैना को आश्वस्त किया और इसके लिए तैयार किया।  

hrithik roshan and her sister sunaina life story he save her life

सर्जरी के बाद सुनैना का 140 किलो वजन 70 किलो हो गया और उन्हें एक तरह से नई जिंदगी मिली। सुनैना ने कहा कि वह अभी अपना वजन और कम करने में जुटी हैं।