26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बावजूद साथ हैं ऋतिक- सुजैन, एक्टर ने कहा- वो आज भी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं…

ऋतिक ने बताया कि उनके और सुजैन के बीच एक अलग तरह का रिश्ता है। वो उनके साथ खास बॅान्ड शेयर करते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 30, 2019

तलाक के बावजूद साथ हैं ऋतिक- सुजैन, एक्टर ने कहा- वो आज भी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं हम...

तलाक के बावजूद साथ हैं ऋतिक- सुजैन, एक्टर ने कहा- वो आज भी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं हम...

डेशिंग लुक्स और एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर, ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) अब फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर वापसी करते नजर आ रहे हैं। सुपर 30 ( super 30 ) की आपार सफलता के बाद अब स्टार के सितारे बुलंदियों पर हैं। जल्द ही ऋतिक फिल्म 'वॅार' ( war ) में एक्टर टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) के साथ मुकाबला करते नजर आएंगे।

ऋतिक ने इस इंडस्ट्री को कई साल दिए हैं। बीते सालों में उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए गए। कई विवादों में उलझने के बावजूद आज भी एक्टर की एक्स- वाइफ सुजैन खान उनके साथ हैं। हाल में ऋतिक ने अपनी एक्स- वाइफ संग रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। ऋतिक ने बताया कि उनके और सुजैन के बीच एक अलग तरह का रिश्ता है। वो उनके साथ खास बॅान्ड शेयर करते हैं। उन्होंने इस बात को भी कुबूला की सुजैन आज भी उनकी जिंदगी का एक खास हिस्सा हैं।

बेहद अनोखा है हम दोनों का रिश्ता

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया, 'मैं सुजैन के साथ एक शानदार बॅान्डिंग शेयर करता हूं। वो आज भी मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं। मेरी तरह ही वो भी हमेशा से लोगों को एक बेहतर इंसान बनने की सीख देती आई हैं। मुझे खुशी होती है जब लोग कहते हैं कि आप दोनों का रिश्ता बेहद अनोखा है। वहीं दूसरी ओर देखूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है कि आजकल के कपल तलाक के बाद एक अच्छी इक्वेशन शेयर नहीं कर पाते। उन्हें बदलने की जरुरत है। हम सभी को इस दुनिया और दुनिया में रहने वाले लोगों की जरुरतों को समझना होगा।'

ऋतिक की अपकमिंग फिल्म

अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'वॅार' में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर और उनके अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में ऋतिक 'कबीर' नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हैं। ऋतिक और टाइगर के बीच की टक्कर भी देखने लायक है। बता दें इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह मूवी 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।