
नंगे पैर लुंगी और टीशर्ट में निकले ऋतिक, फैंस भी देखकर हुए हैरान
हमेशा सूट और स्टाईलिश अंदाज में रहने वाले 'ऋतिक रोशन' ने ट्वीटर पर अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं। जिसमें वे लुंगी और टीशर्ट पहने नंगे पैर किसी 'बीच पर स्थित बगीचे' में घास पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके यह फोटो देखकर फैंस भी हैरान है कि आखिर यह कौन सी वजह थी जिस कारण उन्होंने इस प्रकार के कपड़ेे पहने हैं।
View this post on Instagram. Pic courtesy : @iam_sentinel . . Fashion inspiration courtesy : I guess @ranveersingh . .
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक के डांस और एक्शन के फैंस काफी दीवाने हैं। उन्हें हमेशा स्टाइलिश अंदाज में देखा गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटो शेयर किए हैं। जिसमें वे अनूठे अंदाज में नजर आ रहे हैं। ऋतिक का ऐसा लुक पहले कभी नजर नहीं आया है। उन्होंने इन फोटोज के साथ लिखाा है 'फैशन इंस्प्रेशन कर्टिसी: मुझे लगता है रणवीर सिंह। फोटो में दिख रहा है कि ऋतिक रोशन के पैर में चोट लगी है उन्होंने उस पर पट्टी बांध रखी है। उनके केप्शन से लग रहा है उन्हें यह प्रेरणा रणवीर से मिली है लेकिन रणवीर का इस पर कोई कमेंट्स नहीं आया है।
Published on:
03 Mar 2020 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
