
Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अगले वीक रिलीज होने वाली फिल्म 'वॉर', एक्शन के नजरिए से अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर में दोनों स्टार्स के बीच प्रतिद्वदंता देखने को मिलेगी। 'वॉर' में दोनों स्टार एक—दूसरे को मात देने के लिए हैरतंगेज स्टंट करते हुए दिखेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक,ऋतिक एक एक्शन सीन में पुर्तगाल के पोर्टो में 300 फीट की ऊंचाई से पुल में छलांग लगाते दिखेंगे। खबर है कि ऋतिक ने यह सीन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के शूट किया है।
ऋतिक बड़े एक्शन सुपरस्टार
'वॉर' के निर्देशक सिद्घार्थ आनंद का कहना है, 'जब बात एक्शन की हो तो बॉलीवुड में ऋतिक से बड़ा एक्शन सुपरस्टार कोई नहीं है। वह आसानी से अच्छे एक्शन कर लेते हैं। 'वॉर' में ऋतिक ने खुद की क्षमता से बढ़कर एक्शन सीन्स दिए हैं, जिसके लिए उन्होंने कई बार रिश्क भी उठाई है।'
साथ ही उन्होंने कहा, 'जब पुर्तगाल के पोर्टो में हम एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो ऋतिक तुरंत 300 फीट की ऊंचाई से पुल में जंप लगाने को तैयार हो गए थे। वह हमेशा स्क्रीन पर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आने की चाहत रखते हैं। उनके साथ काम करना खुशनुमा होता है।' 'वॉर' 2 अक्टूबर को ऋतिक रिलीज होगी।
Published on:
25 Sept 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
