
'कहो ना प्यार है' के रीमेक में इन स्टार्स को देखना चाहते हैं ऋतिक रोशन! फिर दोहराना चाहते हैं इतिहास
ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) को आज इंडस्ट्री में लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं। इतने साल इंडस्ट्री में बिताने के बावजूद आज भी स्टार की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' ( kaho naa pyaar hai ) हो कोई नहीं भूल पाया है।
साल 2000 में स्टार के पिता राकेश रोशन (raksh roshan ) के निर्देशन में बनी यह फिल्म उस जमाने की सबसे हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी। इस फिल्म से ऋतिक रातों-रात हिट हो गए थे।
हाल में हुए आइफा 2019 ( iifa awards 2019 ) में ऋतिक की फिल्म 'कहो ना प्यार है' को '20 साल की बेस्ट फिल्म' के पुरस्कार से नवाजा गया। जब एक्टर से इस फिल्म के रीमेक को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, ''कोई कहो ना प्यार है' का रीमेक क्यों बनाना चाहेगा और अगर फिल्म बनती भी है तो मैं चाहता हूं कि इस फिल्म के रीमेक में भी नए स्टार को ही कास्ट किया जाए जैसे हमें किया गया था।'
'कहो ना प्यार है' 14 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई और फिल्म रिलीज के बाद, इसी साल उन्होंने 20 दिसंबर को सुजैन खान से शादी कर ली थी। हालांकि शादी के 13 साल बाद ऋतिक और सुजैन का दिसंबर 2013 में तलाक हो गया।
Published on:
26 Sept 2019 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
