scriptडब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए ऋतिक रोशन ने करवाया शर्टलेस फोटोशूट, दिए हॉट पोज तस्वीरें हुई वायरल! | Hrithik roshan photoshoot for dabboo ratnani calendar viral pics | Patrika News
बॉलीवुड

डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए ऋतिक रोशन ने करवाया शर्टलेस फोटोशूट, दिए हॉट पोज तस्वीरें हुई वायरल!

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए ऋतिक रोशन ने कई हॉट पोज दिए है जिनमें से उनका शर्टलेस अवतार सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Jul 03, 2021 / 11:44 am

Pratibha Tripathi

Hrithik roshan photoshoot for dabboo ratnani

Hrithik roshan photoshoot for dabboo ratnani

नई दिल्ली। डब्बू रतनानी के कैलेंडर का हर सेलेब्स को हर साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है और इस कैलेंडर में हर स्टार्स को भरपूर बोल्ड सीन देने का मौका मिलता है। जिसे फैंस देखना काफी पसंद करते हैं। अभी हाल ही में हुए फोटोशूट में ऋतिक रोशन ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।

लोगों के दिलों में राज करने वाले ऋतिक रोशन फिल्मों में अक्सर अपने चार्म और हैंडसम लुक से फैंस के दिलों को जीता करते हैं। लेकिन अब उन्होने हॉट तस्वीरों से सभी को हैरान कर दिया है।

यह भी पढ़ें

-चिरंजीवी की फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, स्क्रिप्ट पर चल रही है चर्चा

https://twitter.com/hashtag/dabbooratnanicalendar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 के लिए ऋतिक रोशन ने कई हॉट पोज दिए है जिनमें से उनका शर्टलेस अवतार सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ऋतिक रोशन का ये शर्टलेस लुक फैंस को खूब पसंद आया साथ ही उनके सेलेब दोस्तों ने भी रिएक्ट किया। फिलहाल ऋतिक रोशन का डब्बू रतनानी द्वारा शूट फोटो खूब वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/hashtag/15YearsOfKrrish?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एक्टर की इस फोटो पर शर्टलेस लेटे हुए है उनकी इस तस्वीर को देख फराह खान और कुणाल कपूर समेत कई सारे सेलेब ने जमकर कमेंट्स किया है। फराह खान ने ऋतिक की इस तस्वीर को देख कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘इसमें कोई शक नहीं है कि आपको ग्रीक गॉड कहा जाता है।’

यह भी पढ़ें
-

हेलन और सलीम खान की शादी से नफरत करता था सलमान का पूरा परिवार, ऐसा रहा सौतेली मां से रिश्ता

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं ऋतिक

ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें अक्टूबर साल 2019 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ फिल्म ‘वॉर’ (War) में देखा गया था। इन दिनों वे अपनी अगली फिल्म ‘कृष 4’ (Krrish 4) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा ऋतिक सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ (Fighter) में भी नजर आने वाले है।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए ऋतिक रोशन ने करवाया शर्टलेस फोटोशूट, दिए हॉट पोज तस्वीरें हुई वायरल!

ट्रेंडिंग वीडियो