
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश इस वक्त लॉकडाउन है। ऐसे में हर कोई अपने घर में कैद है। लोगों को जागरुक करने के लिए बॉलीवुड सितारे भी आगे आए हैं। कई एक्टर्स ने वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की है कि वो लॉकडाउन में घर पर ही रहें। ऐसे में अब एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है। लेकिन इस वीडियो में एक्टर ने खास तरह से अपील की है।
दरअसल, ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। अपने इस वीडियो में उन्होंने बच्चों से खास अपील की है। ऋतिक ने बच्चों से कहा कि अब घर के बच्चों को अपने कंधों पर ये जिम्मेदारी उठानी होगी कि वो अपने बड़ों को समझाएं और घर से बाहर न जाएं। ऋतिक ने अपने वीडियो में कहा- 'हेलो बच्चों आज मुझे आपकी मदद चाहिए। मुझे लगता है अब आप ही कुछ कर सकते हैं कोरोना को हराने के लिए। कुछ बड़े सिर्फ नाम के बड़े होते हैं। इन बड़ों को जगाना है और कोरोना को जगाना है। इन बड़ों समझाना है कि घर से बाहर जाने में कोई बहादुरी नहीं है। घर पर रहकर हमें कोरोना को हराना है।'
ऋतिक ने आगे कहा कि 'कुछ बड़े किसी की नहीं सुनते हैं। पर आप बच्चों की सुनेंगी। जब आप उन्हें समझायेंगे। जब आप उन्हें बताएंगे कि अगर उन्हें आपकी फिक्र है या अपनी फैमिली की फ्रिक है तो वो सोशल डिस्टेंश को फोलो करेंगे। आप करेंगे न मेरा ये काम। ऋतिक ने कहा कि हम सबको साथ आना है और कोरोना को हराना है।'
View this post on InstagramThe famous post pack up shot with @avigowariker . #funshoots #hrx @hrxbrand
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
आपको बता दें कि हाल ही में ऋतिक ने एक खुशखबरी अपनी एक पोस्ट के जरिए दी थी। जब उन्होंने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान की फोटो शेयर कर ये बताया था कि सुजैन उनके घर पर शिफ्ट हो गई हैं, जब तक देश लॉकडाउन है। ये कदम सुजैन ने बच्चों के लिए उठाया है ताकि लॉकडाउन के दौरान बच्चे अपने माता-पिता के साथ रह सकें।
View this post on InstagramA post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
Updated on:
27 Mar 2020 02:43 pm
Published on:
27 Mar 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
