
,
मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। वे अपने दोस्तों के साथ बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करती हैं। हाल ही उन्होंने अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी की थी। इसकी तस्वीरें भी सुजैन ने शेयर की हैं। इनमें अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी, एकता कपूर और रिद्धि डोगरा सहित अन्य फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से, रिपोर्ट्स में सुजैन का नाम अर्सलान से जोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी का नाम सुजैन से जोड़ा जा रहा है। हालांकि इस बारे में किसी भी तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सुजैन को कई बार अर्सलान के साथ पार्टी और आउटिंग पर देखा जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन-अर्सलान की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से हुई थी। इस दौरान ये दोस्ती आगे बढ़ी।
गौरतलब है कि टीवी कलाकार अली गोनी के भाई हैं अर्सलान गोनी। उनका नाम तब सुर्खियों में आया, जब उनका नाम सुजैन से जोड़ा जाने लगा।
भले ही सुजैन, अर्सलान की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन फैंस उनके कथित रिलेशन को लेकर कयास लगा रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि सुजैन और अर्सलान, एकता की पार्टी एंजॉय करते नजर आए होंं। इससे पहले वे भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देख गए हैं।
ऋतिक से तलाक के बाद भी सुजैन अक्सर बच्चों और पूर्व पति संग टाइम बिताती नजर आती हैं। अपने बच्चों के जन्मदिन से लेकर बड़े मौकों पर पूरा परिवार साथ नजर आता है।
Published on:
01 Aug 2021 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
