29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में धूम मचाएगी ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’, बनने जा रहा है रीमेक

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि हॉलीवुड का दिल भी जीता है।

2 min read
Google source verification
super_30.jpeg

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की फिल्म ‘सुपर 30’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि हॉलीवुड का दिल भी जीता है। तभी तो ‘सुपर 30’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि हॉलीवुड के मेकर्स इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं। वहां के एजेंट्स ने हालिया सिंगापुर और अमेरीका दौरे पर इसे प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार से इस फिल्म के हॉलीवुड रीमेक को लेकर खास मीटिंग की है।

यह भी पढ़ें: रीना रॉय के साथ अफेयर और पूनम चंडीरमानी के साथ शादी, पत्नी से दो बार बेवफाई करते हुए पकड़े गए थे शत्रुघ्न सिन्हा

View this post on Instagram

. . . Hope always survives . . . #super30 #july12th

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

खबरों के मुताबिक ‘सुपर 30’ के एजुकेशन बेस्ड सब्जेब्ट की यूनिवर्सल अपील को देखते हुए अब्रॉड के बड़े मेकर्स भी इससे कनेक्ट फील कर रहे हैं। उनके अनुसार ‘सुपर 30’ का सब्जेस्ट वेस्टर्न कंट्रीज में भी वर्क करेगा। इस वजह से हॉलीवुड मेकर्स इस फिल्म के रीमेक के लिए लगातार संपर्क में हैं। संजीव दत्ता की लिखी स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले को भी वे अपने कंट्री की ऑडियंस की सेंसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए री-राइट करेंगे।

आपको बता दें कि ‘सुपर 30’ भारत के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार ( Anand Kumar ) के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में आनंद कुमार का रोल एक्टर ऋतिक रोशन ने निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, साथ ही इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की थी। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) को जब पता चला कि हॉलीवुड मेकर्स इस फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो ‘यह तो बहुत बड़ी न्यूज है, अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो यह हमारी फिल्म इंटस्ट्री के लिए अचीवमेंट की तरह है। यह इस बात का वैलिडेशन भी है कि फिल्म की कहानी और आनंद सर का किरदार कितना यूनिवर्सल और इंस्पायरिंग है।’