
Hrithik Roshan son
Hrithik Roshan son: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश लुक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों में उनके बेटे ऋधान रोशन आ गए हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की डॉक्यूसीरीज 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में ऋधान की मासूमियत और कूल अंदाज ने सभी का ध्यान खिंचा है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ऋधान, ऋतिक रोशन और सुजैन खान के छोटे बेटे हैं। उनका बड़ा भाई रेहान रोशन भी है। 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया था, लेकिन दोनों अपने बच्चों की परवरिश में बराबर की भागीदारी निभाते हैं और एक मजबूत शेयर बॉन्ड सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
पार्टी में ऋधान का कूल और स्टाइलिश लुक ऋतिक रोशन जैसा लग रहा था। ऋधान ने पार्टी में कार्गो पैंट, चेक शर्ट और टी-शर्ट कैरी की थी, जिसमें वो बेहद स्मार्ट लग रहे थे। उनकी मासूमियत और चार्म ने फैंस को दीवाना बना दिया।
ऋधान की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ''ये तो भविष्य का नेशनल क्रश बनने वाला है।'' तो वहीं किसी ने कहा, ''आर्यन खान और इब्राहिम अली खान को तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।'' कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना उनके दादा राकेश रोशन से की तो किसी ने लिखा, ये तो बिल्कुल ऋतिक की कॉपी है।'' ऋधान की क्यूटनेस और स्टाइल देखकर फैंस पहले से ही मान रहे हैं कि वह भी अपने पिता की तरह एक दिन सुपरस्टार बन सकते हैं।
Published on:
18 Feb 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
