20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hrithik Roshan : ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति जानकर चकरा जाएगा सिर, 100 करोड़ के घर के है मालिक

ऋतिक रोशन की कमाई का असली जरिया फिल्में हैं। वो हर फिल्म के लिए मोटी रकम लेते हैं। वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं लेकिन इसके अलावा वो विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं। आम लोगों का सेलेब्स के लिए दीवानापन समझ आता है लेकिन ऋतिक उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिनके दीवाने उनके को-स्टार्स भी हैं

2 min read
Google source verification
hritick_roshan.jpg

ऋतिक रोशन की कमाई का असली जरिया फिल्में हैं। वो हर फिल्म के लिए मोटी रकम लेते हैं। वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं लेकिन इसके अलावा वो विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों कमाते हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मुंबई में 100 करोड़ के घर के मालिक हैं। इसी के साथ एक्टर के पास लोनावला में आलीशान फॉर्महाउस भी है। करोड़ो को घर में रहना पंसद करते हैं ऋतिक रोशन।

ऋतिक रोशन के घर की बात करें तो ऋतिक रोशन के पास मुंबई में 100 करोड़ के घर के मालिक हैं। इसी के साथ एक्टर के पास लोनावला में आलीशान फॉर्महाउस भी है। करोड़ो को घर में रहना पंसद करते हैं ऋतिक रोशन। ऋतिक रोशन का मुंबई के जुहू में सी-फेसिंग घर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मन्नत बिल्डिंग में एक्टर ने 100 करोड़ के दो फ्लैट्स लिए हैं। जो की काफी आलीशान फ्लैट्स हैं। इतना ही नहीं जुहू में स्थित मन्नत बिल्डिंग के 14,15 और 16 फ्लोर पर ऋतिक का एक ड्यूपलेक्स पेंटहाउस और एक अपार्टमेंट है खबरों की माने तो यह ऋतिक ने साल 2020 में खरीदा था।

यह भी पढ़े- Kapil Sharma: आलीशान Vanity Van से लेकर करोड़ों की Mercedes Benz कार तक, देखें कलेक्शन

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन बरसों से जुहू की प्लाजो बिल्डिंग में रहे हैं। यह बिल्डिंग काफी शानदार हैं। राकेश के पास इस बिल्डिंग में 8,9 और 10 वीं मंजिल पर फ्लैट है। इसी फ्लैट में शादी के बाद ऋतिक पत्नी सुजैन औऱ बच्चों संग रहते थे। लेकिन आब वह अपना नई आलीशान फ्लैट्स मे रह रहे हैं। ऋतिक की बहन सुनैना भी अपनी बेटी के साथ पिता राकेश रोशन के घर में ही रहती हैं। सुजैन से तालाक के बाद ऋतिक किराए के फ्लैट में रह रहे थे।

ऋतिक रोशन के पास कई सारी लग्जरी गाड़ियां का भी कलेकशन हैं। 25 करोड़ की कीमत की कई लग्जरी गाड़ियां ऋतिक रोशन के पास हैं। रितिक के पास मर्सेडीज बेंज एस क्लास भी है। रितिक रोशन ने खुद को एक रोल्स रॉयस गोस्ट सीरीज-2 गिफ्ट की थी। फरारी मोडेना 360 भी रितिक के लग्जरी कार कलेक्शन में शामिल है। अपनी ऐक्टिंग और डांसिंग स्किल से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले रितिक लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। ऋतिक रोशन 370 मिलियन डालर्स यानी 2745 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं।