script

ऋतिक ने कॅालेज के छात्रों- पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोगों ने पकड़ा माथा, कहा- आखिर कहना क्या चाहते हो

locationमुंबईPublished: Dec 19, 2019 02:56:10 pm

Submitted by:

Riya Jain

एक्टर ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) ने जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्‍टूडेंट्स व पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर रिएक्शन दिया।

ऋतिक ने कॅालेज के छात्रों- पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग ने पकड़ा माथा कहा- आखिर कहना क्या चाहते हो

ऋतिक ने कॅालेज के छात्रों- पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग ने पकड़ा माथा कहा- आखिर कहना क्या चाहते हो

जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्‍टूडेंट्स व पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर लगातार बॅालीवुड इंडस्ट्री की हस्तियां रिएक्ट कर रही हैं। इसी बीच एक्टर ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी। लेकिन उनका रिएक्शन उन्हीं पर भारी पड़ गया।

ऋतिक ने कॅालेज के छात्रों- पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग ने पकड़ा माथा कहा- आखिर कहना क्या चाहते हो
https://twitter.com/iHrithik/status/1207269326941806592?ref_src=twsrc%5Etfw

ऋतिक के ट्वीट ( hrithik roshan twitter ) पर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्टर ने ट्वीट में लिखा, ‘एक पैरंट और भारत का नागरिक होने के नाते मैं देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में फैली अशांति से बेहद दुखी हूं। मैं आशा करता हूं और प्रार्थना भी कि जल्द से जल्द शांति कायम हो। महान अध्यापक अपने छात्रों से ही सीखते हैं। मैं दुनिया के सबसे युवा लोकतंत्र को सलाम करता हूं।’

 

https://twitter.com/sagarcasm/status/1207293823669407745?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/YoursLegallyy/status/1207273218869841921?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/imHarshThakur7/status/1207316151996317698?ref_src=twsrc%5Etfw
ऋतिक ने कॅालेज के छात्रों- पुलिस के बीच हुई हिंसा को लेकर किया ऐसा ट्वीट, लोग ने पकड़ा माथा कहा- आखिर कहना क्या चाहते हो

इस ट्वीट को यूजर्स कन्‍फ्यूज हो गए और पूछने लगे कि ‘भाई कहना क्‍या चाहते हो।’ वहीं, दूसरे यूजर ने तुरंत बताया कि भारत नहीं बल्कि ट्यूनीशिया दुनिया का सबसे युवा लोकतंत्र है। स्टार की इस गलती को कई यूजर्स ने पकड़ा और उन्‍हें भारत को दुनिया सबसे युवा लोकतंत्र बनाने के लिए ट्रोल कर दिया।

गौरतलब है कि ऋतिक की इस साल दो फिल्में ‘सुपर 30’ ( Super 30 ) और ‘वॉर’ ( war ) रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कलेक्‍शन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो