26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन ने मारी बॉलीवुड एंट्री, जाहिर की खुशी

पश्मीना रोशन: "मैं ऐसा काम करना चाहती हूँ जिस पर मुझे गर्व हो"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 16, 2024

Hrithik Roshan sister Pashmina Roshan

Hrithik Roshan sister Pashmina Roshan

Pashmina Roshan: पश्मीना रोशन, रोशन परिवार की पहली सदस्य हैं जिन्होंने अपने चचेरे भाई ऋतिक की "कहो ना प्यार है" में शानदार शुरुआत के बाद बॉलीवुड में कदम रखा है, वह अपने परिवार की शानदार विरासत का सम्मान करते हुए अपना रास्ता खुद बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक की चचेरी बहन, पश्मीना अपनी पहली फिल्म "इश्क विश्क रिबाउंड" की तैयारी करते हुए अपेक्षाओं के भार को स्वीकार करती हैं।

मैं महान कलाकारों के परिवार से आती हूँ: पश्मीना

पश्मीना कहती हैं, "मैं महान कलाकारों के परिवार से आती हूँ। दर्शक मेरे पिता, मेरे चाचा और मेरे चचेरे भाई द्वारा किए गए हर काम को संजोते हैं। उनकी कला अमर है और मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं भी उनके जैसा कर पाऊँगी। मैं इसे दबाव के रूप में नहीं बल्कि एक सपने के रूप में देखती हूँ।"

पश्मीना के लिए, अपने करियर को आकार देने का मतलब है व्यक्तिगत आकांक्षाओं को पारिवारिक विरासत के साथ मिलाना। "ऋतिक अपने मूल्यों के लिए खड़े हैं और पारिवारिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं भी ऐसा कर पाऊंगी। मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जिस पर मुझे गर्व हो। मैं नर्वस हूं। हालांकि, यह नर्वसनेस खुशी से भरी हुई है", उन्होंने कहा।

इंटरव्यू में प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ने किया था खुलासा

पहले दिए गए एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर रमेश तुरानी ने खुलासा किया था कि उन्हें पता चला कि पश्मीना एक स्टार किड हैं, जब कंपनी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट बनाने शुरू किए। इस भूमिका को पाने के बारे में पूछे जाने पर पश्मीना ने स्पष्ट किया, "वे सभी अपने-अपने काम में बहुत व्यस्त हैं। मेरा परिवार निश्चित रूप से इसमें लगा हुआ है, लेकिन आप बैठकर उन्हें अपने हर ऑडिशन या हर व्यक्ति के बारे में नहीं बताते हैं। यह मेरे द्वारा दिए गए कई ऑडिशन में से एक है। साथ ही, आप किसी कमरे या मीटिंग में जाकर यह नहीं कहते हैं, 'हाय, मैं पश्मीना रोशन हूं, मैं राजेश रोशन की बेटी हूं। कोई भी ऐसा नहीं करता। इसके अलावा, मैं फिल्म जगत में जानी-मानी नहीं हूं। मुझे पता है कि बहुत सारे विशेषाधिकार हैं, लेकिन यह एक सीढ़ी की तरह है, आखिरकार, एक व्यक्ति को खुद ही चढ़ना पड़ता है।"

यह भी पढ़ें: Sonu Sood के एब्स देख बड़े-बड़ों के छूटे पसीने, वर्कआउट का वीडियो हुआ वायरल

संक्षेप में, पश्मीना रोशन अपने परिवार की सिनेमाई विरासत का सम्मान करते हुए खुद को स्थापित करने की आशा रखती हैं, तथा अपनी योग्यता के आधार पर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं।