ऋतिक के वकील ने आईएएनएस को बताया, मीडिया में कई बयान देने की बजाय उन्हें (कंगना) साइबर अपराध शाखा में अपना एक आधिकारिक बयान दर्ज करवाना चाहिए, जिससे जांच में मदद मिलेगी। वे साफ तौर पर मीडिया जंग में ज्यादा रुचि रखती हैं। उनके द्वारा अधिकारियों के समक्ष अपना आधिकारिक बयान दर्ज न कराने की वजह से पूरी जांच प्रक्रिया रुक गई है। इस मामले में ऋतिक कथित तौर पर पहले ही अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। साइबर अपराध शाखा की टीम कंगना का बयान लेने की कोशिश करती रही है, लेकिन उन्होंने अब तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है।