
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन किया।
'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। विशेष रूप से इसके एक्शन सीन्स और ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया और 360 करोड़ की धमाकेदार कमाई करते हुए 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के छह महीने बाद, 'फाइटर' ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचाई। ओटीटी पर रिलीज होने के 10 दिनों के भीतर ही इसे 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। फिल्म ने भारत के स्ट्रीमिंग चार्ट्स में टॉप स्पॉट बनाए रखा और बाकी रिलीज हुई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
ट्रेड एनालिस्ट और नेटिजन्स का कहना है कि ‘फाइटर’ अपनी शानदार उपलब्धियों के कारण थिएट्रिकल रिलीज पर भी ज्यादा सराही जाने वाली फिल्म है। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को साल की सबसे रोमांचक जोड़ियों में से एक माना गया है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, नैरेटिव और शानदार प्रदर्शन ने इसे 2024 की पहली हिट बना दिया है।
Published on:
27 Jun 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
