30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hud Hud Dabangg Song: ‘दबंग 3’ का पहला सॉन्ग ‘हुड हुड दबंग’ रिलीज, आते ही हुआ वायरल

Hud Hud Dabangg Song Dabangg 3: इस नई स्ट्रेटजी में मूवी रिलीज के 50 दिन पहले आडियो ट्रेक लांच किया गया है। इस गाने से शुरूआत कर फिल्म रिलीज तक हर 3 दिन में एक गाना आडियो/वीडियो के रूप में रिलीज होगा।

2 min read
Google source verification
Hud Hud Dabangg Song: 'दबंग 3' का पहला सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' रिलीज, आते ही हुआ वायरल

Hud Hud Dabangg Song: 'दबंग 3' का पहला सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' रिलीज, आते ही हुआ वायरल

मुंबई। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित मूवी 'दबंग 3' का पहला गाना रिलीज हो गया है। 'हुड हुड... ' की पंच लाइन से एक बार फिर दबंग सीरीज में इस गाने को शामिल किया गया है। अपनी तरह की इस नई स्ट्रेटजी में मूवी रिलीज के 50 दिन पहले आडियो ट्रेक लांच किया गया है। Hud Hud Dabangg Song से शुरूआत कर फिल्म रिलीज तक हर 3 दिन में एक गाना आडियो/वीडियो के रूप में रिलीज होगा।

'हुड हुड... ' गाने का आॅडियो ट्रेक रिलीज होते ही वायरल हो गया है। फैंस इस गाने के वीडियो को लेकर उत्साहित हो रहे हैं। बता दें कि इस मूवी में प्रीति जिंटा कैमियो कर सकती हैं। एक्ट्रेस महिला पुलिसकर्मी के रूप में मूवी में नजर आ सकती हैं। प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ पुलिसकर्मी की ड्रेस में फोटो शेयर की है।

इस सॉन्ग को दिव्या कुमार, शबाब सबरी और साजिद ने अपने सुरों से सजाया है। गाने के बोल जलीसा शेरवानी के हैं और संगीत साजिद वाजिद ने दिया है।

आपको बता दें कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी 'दबंग 3' में सलमान खान ( Salman Khan ) के अलावा अरबाज खान, सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और किच्चा सुदीप प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह मूवी इस साल क्रिसमस से पहले 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।