2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में Madhuri Dixit ने पहनी थी इतनी महंगी साड़ी कि सुनकर चकरा जाएगा आपका सिर

बॉलीवुड में आइकॉनिक फिल्मों की बात हो और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है। फिल्म को 28 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये आज भी लोगों की फेवरेट है। फिल्म के गानों ने भी खूब धमाल मचाया था। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। इसी फिल्म का एक गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' खूब पॉपुलर हुआ था। इस गाने में माधुरी बैंगनी साड़ी में खूब जंची थी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Aug 06, 2022

hum aapke hain koun do you know the cost of madhuri dixit purple saree

hum aapke hain koun do you know the cost of madhuri dixit purple saree

माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने कई स्तर पर रिकॉर्ड बनाये। उस जमाने में करोड़ों का बिज़नस किया जो आजकी तुलना में 700 करोड़ से ऊपर है। फिल्म के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में माधुरी पर्पल साड़ी में बहुत खूबसूरत लगी थीं। उन दिनों इस साड़ी का इतना क्रेज चला था कि दुकानों पर स्टॉक एक ही दिन में खत्म होने लगा था, लेकिन अगर आप इस साड़ी की कीमत जान लेंगे तो आप अपना सिर पकड़ लेंगे। उन दिनों के हिसाब से इसकी कीमत बहुत जयादा थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी की साड़ी की कीमत 15 लाख रुपये थी।

सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी को आज भी काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया है, लेकिन दोनों की सबसे ज्यादा यादगार फिल्म‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) है। ये एक पारिवारिक फिल्म होने के साथ-साथ एक बेहतरीन रोमांटिक फिल्म है। दोनों की ये फिल्म साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ के शहरी वर्जन पर आधारित है। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी आइकोनिक फिल्म साल 1994 को रिलीज हुई थी।

इस फिल्म को 28 साल पूरे हो चुके हैं। फैमिली ड्रामा और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ,बिंदू, अजीत वाच्छानी, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, लक्ष्मीकांत बर्डे जैसे कई शानदार कलाकारों ने काम किया था।

आज भी फिल्म के गानों को पसंद किया जाता है। फिल्म में ‘माई ने माई मुंडेर पर तेरे’ हो या ‘वाह-वाह राम जी’, ‘आज हमारे दिल में’, ‘लो चली मैं’, ‘जूते दे दो पैसे ले लो’, ‘दीदी तेरा दीवाना’,‘पहला –पहला प्यार है’ और ‘मौसम का जादू’ समेत 14 गाने हैं, जिनको आज भी सुनने में मजा आता है। ये फिल्म अपने दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म को उस समय पर 125 हफ्ते थियेटर में लगी रही थी।