28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलम इस फिल्म में बनी थी सलमान खान की बहन, एक्ट्रेस ने कहा, मुझे आज भी पछतावा..

नीलम ने बताया,'इस फिल्म के लिए सूरज बडजात्या ने खुद उन्हें कॉल किया था। फिल्म में मुझे सलमान की बहन का रोल.....

less than 1 minute read
Google source verification
neelam salman khan

neelam salman khan

निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं'को रिलीज हुए 20 हो गए है। फिल्म एक फैमिली ड्रामा थी, जिसमे सलमान खान, सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तबू, सोनाली बेंद्र, नीलम कोठारी और करिश्मा कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई। इस फिल्म में सलमान खान की बहन के किरदार के लिए एक्ट्रेस नीलम कोठारी को चुना गया था।

हालांकि जब नीलम को ये रोल ऑफर किया गया तो वह चौंक गई थीं। नीलम ने बताया,'इस फिल्म के लिए सूरज बडजात्या ने खुद उन्हें कॉल किया था। फिल्म में मुझे सलमान की बहन का रोल ऑफर किया गया था। इसके लिए अपना माइंड सेट करने के लिए 10 से 15 दिनों का वक्त लिया।'

साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस फिल्म में बहन का किरदार प्ले करने का कोई पछतावा नहीं है। साल 1999 में आई इस फिल्म में नीलम के किरदार का नाम संगीता था। साथ ही सूरज बडज़ात्या का कहना है कि वो नीलम के इस रोल के लिए हां बोलने को लेकर काफी आभारी हैं।