25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टीम इंडिया की जर्सी पर किया ऐसा ट्वीट, भड़के लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑरेंज-ब्लू जर्सी पहनी थी।

2 min read
Google source verification
huma qureshi

huma qureshi

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह कई मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह क्रिकेट की भी बड़ी फैन हैं। ऐसे में वह क्रिकेट के मुद्दों पर भी अपने विचार रखती हैं। उन्होंने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम को सपॉर्ट भी किया है। हाल में हुमा ने टीम इंडिया की जर्सी पर कमेंट किया।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑरेंज-ब्लू जर्सी पहनी थी। इंडियन टीम ने यह जर्सी सिर्फ एक मैच के लिए ही पहनी थी। इसके बाद हुमा ने टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर कमेंट किया। हुमा के कमेंट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हुमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं हूं.. लेकिन क्या हम ब्लू जर्सी को वापस ला सकते हैं.. इतना काफी है'। उनके इस ट्वीट के बाद तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा हुमा कुरैशी मैडम, 'जर्सी नहीं नजरें बदलो। 1990 नहीं 2019 का भारत है। समझी'