
Huma Qureshi
बाॅलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज लीला लोगों को बहुत पसंद आई। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया। हुमा को इस सीरीज को शूट करने बहुत सारी चुनौतियों को सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस को इस सीरीज के दौरा कई भयावह स्थितियों से गुजरना पड़ा। हुमा की स्किन में भी दिक्कतें आ गईं थी और उन्हें इसका उपचार करना पड़ा था।
हुमा ने कहा कि लीला के लिए शूटिंग करना मेरे लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा। ना सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि इमोशनली भी काफी चुनौतीपूर्ण था। एक दिन मुझे एक सीन में उल्टी करनी थी तो मैंने अपने मुंह में कुछ बेकार सी चीज़ रखी थी। मुझे फिर गंदे पानी में जाना था, इसके दो दिनों बाद मुझे थप्पड़ भी पड़ा था।
अभिनेत्री ने आगे बताया, बात जो भी हो लेकिन मैं ये सब कैमरे के लिए कर रही थी, पर कहीं ना कहीं ये आपको प्रभावित करता है। उनके मुताबिक़, 'मेरे प्रोड्यूसर्स काफी अच्छे थे क्योंकि मुझे एक शानदार होटल में रहने का मौका इस शूट के दौरान दिया गया था। हालांकि सच यह है कि फिल्म का शूट काफी मुश्किल था और जैसे-जैसे इस सीरीज़ का शूट आगे बढ़ रहा था, मैं अपने आसपास की चीज़ों के प्रति संवेदनशील हो रही थी।
Published on:
30 Jun 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
