
huma-qureshi-talk-about-leila
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'लीला' को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल में उन्होंने मीडिया से वेब सीरिज से जुड़ी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म और अपने किरदार के बारे में भी बताया। हुमा ने बताया, 'इस सीरीज को करने की खास वजह यह है कि इसमें मेरा लीड रोल बेहद पॉवरफुल है। इसकी मुख्य किरदार शालिनी बेहद नकारात्मक परिस्थितियों में अपने आपको साबित करती है। यह प्रयाग अकबर के चर्चित नॉवेल 'लीला' पर बेस्ड है। इसे करने की एक बड़ी वजह डायरेक्टर दीपा मेहता भी हैं। मैं उनके साथ पूर्व में काम कर चुकी हूं। छह किश्तों की इस सीरीज का टीजर जारी होने के बाद काफी वायरल हुआ था। अब जून के मध्य में यह रिलीज होगी। सिद्घार्थ, आकाश खुराना, सीमा विश्वास, आरिफ जकारिया आदि इसके मुख्य कलाकार हैं।'
उन्होंने बताया, 'वेब सीरीज ने अपनी एक अलग दुनिया बनानी शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग नवंबर 2018 में शुरू हुई थी और अप्रैल 2019 तक इसकी सारी शूटिंग पूरी कर ली गई। ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में की गई है। दीपा जी के अलावा इसके दो और निर्देशक हैं, पवन कुमार और शंकर रमन। इसकी शूटिंग के दो महीने पहले मुझे काफी फिजिकल ट्रेनिंग करना पड़ा था।' 'गैंग ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन', 'बदलापुर', 'डेढ इश्कियां', 'हाईवे', 'जॉली एलएबी 2' जैसी डेढ़ दर्जन से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं हुमा का करियर कभी भी तेज गति से आगे नहीं बढ़ा, पर उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है. वैसे बड़े व्यवसायी परिवार की बेटी हुमा अपनी फिल्मों की बजाय तरह-तरह के गॉसिप की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं.
अपने कॅरियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जहां तक गॉसिप का सवाल है, यह तो हमारे शो बिजनेस का एक हिस्सा है। मैंने 'एक थी डायन', 'बदलापुर', 'डेढ़ इश्कियां', 'हाईवे', 'जॉली एलएबी 2' जैसी कई बड़ी फिल्में की हैं। इससे बॉलीवुड में अपनी छोटी-सी जगह बनाई है। आज भी कुछ बड़े बैनर की फिल्मों को लेकर बात चल रही है। फिर यहां कई चीजें आपकी किस्मत पर निर्भर करती हैं। जहां तक मेरे काम करने की स्टाइल का सवाल है, मैं साउथ की फिल्में बड़े आराम से कर लेती हूं। इसी वजह से मैंने वेब सीरीज भी करना शुरू कर दिया है।'
Published on:
27 May 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
