
सना खान और मुफ्ती अनस
Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है। ‘सना खान’ ने 20 नवंबर साल 2020 को गुजरात के व्यवसायी ‘मुफ्ती अनस सैय्यद’ के साथ शादी के बंधन में बंधी। हाल ही में वो मां भी बनी हैं। लेकिन आजकल सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है।
ये वायरल वीडियो सना की प्रेग्नेंसी के दौरान का है
इस वीडियो में सना के पति मुफ्ती अनस सैयद अपनी पत्नी का बेहद ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अनस ना सिर्फ सना के पैर तक दबा रहे हैं बल्कि सना भी अपने हसबैंड के हेल्पफुल नेचर को अपने फैन्स को दिखा रही हैं। बताया जा रहा है ये पूरा वायरल वीडियो सना की प्रेग्नेंसी के दौरान का है।
हाल ही में 5 जुलाई को सना और अनस के घर नया मेहमान आया है। इसलिए सना ने इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स के साथ अपने पति के बेहद हेल्पफुल नेचर को शेयर किया है। वीडियो में सना के पति अनस सैयद उनके पैर दबाते दिखे हैं। साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने किस कदर उनका ख्याल रखा वो भी दिख रहा है।
सना ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात
वीडियो को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा, “सूजन में ख्याल रख रहे हैं, मेरे शू लेस बांध रहे हैं और मेरे आराम के लिए सीट पर तकिए लगा रहे हैं। प्रेग्नेंसी की हर स्टेज मुश्किल थी लेकिन ये कुछ मायनों में बेहद खूबसूरत भी रहा। हर गुजरते दिन के साथ हम एक दूसरे से और ज्यादा प्यार करने लगे हैं। एक महिला ये कभी नहीं भूलती की प्रेग्नेंसी के दौरान उसके साथ कैसा बर्ताव किया गया।”
सना खान के पैर दबाते दिखे अनस
इस वीडियो की शुरुआत में सैयद अनस भारी भरकम सामान के साथ घर से निकलते दिख रहे हैं। एयरपोर्ट के लिए जब ये कपल निकल रहा था तो अनस के हाथों में हैंडबैग, सूटकेस के साथ एक बड़़ा सा तकिया भी दिख रहा है। जो फ्लाइट के दौरान सना को कम्फर्ट देने के लिए वो घर से साथ लेकर निकले थे। वहीं फ्लाइट के दौरान भी अनस अपनी पत्नी सना के पैरों पर सूजन को कम करने के लिए उन्हें दबाते दिख रहे हैं।
साथ ही अनस वीडियो में आगे सना के शू लेस बांधते भी दिखाई दिए। इस बीच वीडियो को रिकॉर्ड कर रही सना कहती हैं कि देखिए मेरे पति कितने हेल्पफुल हैं। वीडियो के दौरान सना बताती हैं कि फ्लाइट के दौरान मेरे कम्फर्ट के लिए 10 घंटों की उड़ान में वो पांच तकिये लेकर आए थे।
Updated on:
25 Jul 2023 04:08 pm
Published on:
25 Jul 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
