21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोग तो कुछ भी कहेंगे, घर की खुशी अहम: अर्जुन कपूर

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने ने कहा, असल में हाउस वाइफ 8-10 घंटे की नहीं बल्कि पूरे 24 घंटे की नौकरी करती है, इसके बावजूद हम चाहें

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Mar 06, 2016

Prashan Bhushan

Prashan Bhushan

पत्रिका की-नोट कार्यक्रम का दूसरा दिन विचार जगत के लिए नई इबारत लिख गया। कार्यक्रम में जुटे विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम हस्ताक्षरों ने घर से लेकर समाज, राजनीति से लेकर व्यवस्था और दायित्वों से लेकर अधिकारों तक पर खूब बेबाकी दिखाई। विचार-प्रवाह से हर कोई ऐसा बंधा कि तर्कों-पक्षों की गहराई तक उतरता चला गया।

मसलन, बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने बात तो फिल्मों से शुरू की मगर जा पहुंचे सामाजिक पहलुओं की गम्भीरता तक। अपकमिंग मूवी 'की एंड का' जिक्र करते हुए बोले, इसमें मैं हाउस हसबैंड के रूप में नजर आउंगा। लेकिन, महज एक फिल्म के जरिए औरत को पूरा नहीं जाना जा सकता। मर्द कितनी भी कोशिश कर ले, औरत को नहीं समझ सकता।

कैच न्यूज की एडिटर एट लार्ज पायल पुरी से संवाद करते हुए अर्जुन ने कहा, असल में हाउस वाइफ 8-10 घंटे की नहीं बल्कि पूरे 24 घंटे की नौकरी करती है। इसके बावजूद हम चाहें कि हम घर पहुंचें तो वह हमसे हमेशा सहानुभूति से पेश आए। बस यहीं सोच का दायरा अलग हो जाता है। घर पर कोई हाउस हसबैंड के तौर पर काम कर रहा है तो लोगों को क्या? लेकिन, लोग तो कहेंगे। बस हमें सोचना है कि असल मायना घर की खुशी का है।

स्टार्स नहीं जीते दोहरा जीवन
इन कन्वर्सेशन सत्र में अर्जुन ने कहा, आमतौर पर लोगों को लगता है कि स्टार्स दोहरी जिन्दगी जीते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। स्टार्स दोहरी जिन्दगी जी हीं नहीं सकते। हम हर दिन कैमरे के जरिए आपकी आंखों के सामने होते हैं। कल कोलकाता में गुंडे का रोल अदा कर रहा हूं तो अगले दिन अहमदाबाद में इससे अपॉजिट रोल है। सबकुछ कैमरे के सामने होता है। एक सवाल पर बोले, सोनम सिर्फ 15 दिन बड़ी हैं लेकिन दोनों के बीच भाई-बहन वाली सॉलिड समझ है।

मुस्कुरा दो तो बात बन जाती है
अर्जुन ने कहा, अन्तर्मुखी और बहिर्मुखी में काफी अंतर है। मैं बहिर्मुखी हूं। सामने वाले को प्यारी सी स्माइल कर दो तो बात बन जाती है। इसी से व्यक्तित्व का भी पता चलता है। अब तक जितनी फिल्में की, सर्वाधिक टफ इश्कजादे रही। ड्रीम रोल तो अब तक नहीं मिला लेकिन 'की एंड का' का होम मेकर हसबैंड वाला रोल दिल के करीब है।

कभी गुदगुदाते तो कभी बेबाकी से चौंकाते अर्जुन ने 'की एंड का' पर बातचीत के दौरान भोजन के जिक्र पर कहा, होम मेकर बनना आइडिया अच्छा है लेकिन मैं खाना बनाऊंगा तो शायद बीवी जिंदा नहीं बचेगी। हालांकि फिलहाल मुझे एक अच्छी लड़की तलाश है, जो मुझे मिलेगी भी। ऑडियंस में बेसब्री से इंतजार करते स्कूली बच्चों से अर्जुन से बातचीत की, सेल्फी खिंचवाई। अंत में अपकमिंग मूवी 'की एंड का' के 'हाई हील्स' सहित 'आई एम सुपरमैन' फिल्मी गीत पर थिरके।