
nana patekar
इस साल आई फिल्म "अब तक छप्पन-2" के बाद नाना पाटेकर एक और सीक्वल "वैलकम बैक" में नजर आएंगे। अनीस बज्मी निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में नाना के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, नसीरूद्दीन शाह और परेश रावल भी अहम किरदारों में हैं। नाना ने हालिया बातचीत में "वैलकम बैक" के सलेक्शन और डायरेक्शन-प्रोडक्शन की अपनी योजना के बारे में बताया...
"वैलकम" का किरदार उदय शेट्टी आठ साल पहले बहुत लोकप्रिय था। क्या फिर से वही बनना आसान साबित हुआ?
इस तरह के किरदारों को लम्बे समय तक बनाए रखना बहुत आसान होता है। जब कोई फिल्म चल निकलती है, तो लोग उन्हीं किरदारों को फिर से देखना चाहते हैं और इसीलिए सीक्वल बनाए जाते हैं। ये दोनों किरदार मजनूं भाई (अनिल कपूर) और उदय शेट्टी बहुत ही मजेदार हैं और ये ही फिल्म की खासियत बन जाते हैं।



Published on:
24 Aug 2015 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
