20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर सिंह 8 साल बाद भी नहीं भुला पाए इन सब बातों को, ऐसे बयां किया अपना दर्द

सीख, निराशा और अपमान से ही आगे बढ़ते हैं : रणवीर सिंह ( Ranveer Singh )....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 16, 2019

ranveer singh

ranveer singh

रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने पिछले 8 सालों में कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी एक्टिंग को लेकर जो प्रशंसा हो रही है उनमें फिल्म 'बैंड बाजा बारात', 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और 'गली बॉय' जैसी फिल्में शामिल हैं। 2020 में आने वाली उनकी फिल्म '83' और करण जौहर की 'तख्त' को लेकर रणवीर सिंह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि, रणवीर को आज भी वो समय याद है, जब वह बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति के तौर पर एक अभिनेता के रूप में अपना पहला ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

रणवीर का कहना है, 'उन वर्षों ने मुझे अपने जीवन की कुछ सबसे अच्छी यादें दी हैं। इस समय चीजें उड़ान भर रही हैं, लेकिन मैं हमेशा उस समय को याद करूंगा जब मैं अपने कॅरियर की शुरूआती दौर में था और सोचता था कि क्या यह सब कुछ सही होगा और क्या मुझे कभी ब्रेक मिलेगा या नहीं। वह मुश्किल भरा समय था।' रणवीर का कहना है कि कठोर सबक, निराशा, अपमान और अस्वीकृति के माध्यम से ही किसी को अपने भीतर वह सब ढूूंढना पड़ता है जिसे उसे आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

रणवीर कहते हैं,'मेरे लिए वे दो चीजें थीं, एक मुझे अभिनय का शौक था और मैं इसे पैसे या फेमस होने के लिए नहीं अपना रहा था और दूसरा था आत्मविश्वास, मैं हमेशा अपने आप से कहता था कि तुम अच्छे हो, आपको इसमें विश्वास करना होगा। क्योंकि अगर आप अच्छे हैं और लगातार बने रहेंगे, तो कुछ होगा। उनका कहना है, मुझे हर एक दिन खुद पर विश्वास था और अब भी कर रहा हूं। आज, मैं हर अवसर को महत्त्व देता हूं।