
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने देश में महिलााओं की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर स्थितियों के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया। जिसमें पाकिस्तान में महिलाओं का असुरक्षित महसूस करने के साथ साथ आजादी ना होने जैसी बातें सामने आई।
आयशा उमर ने कही ये बड़ी बात
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए उमर ने कहा, 'मैं यहां (पाकिस्तान) सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं। मैं सड़क पर चलना चाहती हूं। बाहर खुली हवा में चलना चाहती हूं यह मानवीय आवश्यकता है। क्या यह दुखद नहीं है? मैं साइकिल चलना चाहती हूं। मैं बाइक क्यों नहीं चला सकती?' साथ में आयेशा ने कहा की 'मर्द कभी नहीं समझ पाएंगें कि पाकिस्तानी महिलाएं कैसे बड़ी होती हैं। आप जितना भी कोशिश कर ले आप नहीं समझ सकते।'
ऐसा चाहिए लाइफपार्टनर
आयशा उमर ने बताया की वह पहले एक अब्यूसिव रिलेशनशिप में थी उन्हें लगा था की वो ही प्यार है। वहीं शादी और लाइफपार्टनर से जुड़े सवाल पर आयशा ने कहा की वह अब शादी करना चाहती हैं। ऐसा लाइफपार्टनर चाहतीं हैं जो लॉयल हो। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा की 'मैं किसी इनसिक्योर इंसान के साथ नहीं रहना चाहती।'
3 साल की उम्र में हुई थी ये घटना
एक्ट्रेस ने बताया की लड़कियां बचपन से काफी कुछ सेहती हैं। साथ की आयशा ने आप बीती भी बताई की महज 3 साल की उम्र में पडोसी के कुक ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: Lungi Dance: सिंगर Yo Yo Honey Singh का ये नया रूप, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तान को चुनने की कही बात
इंटरव्यू के दौरान आयशा उमर ने कहा की 'अगर मुझसे पूछा जाये दुनिया में किस क्षेत्र में जाना चाहेंगी, तो मैं हमेशा पाकिस्तान को ही चुनूंगी।'
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर संग Viral Video पर तोड़ी तृप्ति डिमरी ने चुप्पी, कहा 'मैं वास्तव में घबरा गई थी'
Published on:
16 Dec 2023 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
