हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पार्च्ड के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस राधिका आप्टे और सुरवीन चावला ने भी अपने साथ हुए छेड़छाड़, कास्टिंग काउच और शोषण की बात खुल कर कही थी। फिल्म पिंक की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपनी एक बातचीत में बताया था कि, छेडख़ानी का शिकार होना लड़कियों के लिए कोई नई बात नहीं है, यह तो हमारे लिए रोज की लड़ाई है। उन्होंने कहा था कि मेरे साथ कोई मोलेस्टेशन टाइप का हादसा नहीं हुआ, मगर हां राह चलते हर रास्ते में आते-जाते मैं शारीरिक छेड़खानी का शिकार जरूर हुई हूं।