13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन चीजों की दीवानी हैं सनी लियोन

सनी ने बताया, 'मुझे तेज कारें, स्पोर्ट्सबाइक और गैजेट्स बेहद पसंद हैं...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 21, 2017

Sunny_Leone

Sunny_Leone

अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि गैजेट्स उन्हें हमेशा से पसंद रहे हैं और जिस तरह से ऑटोमोबाइल, गैजेट्स और इलेक्ट्रानिक क्षेत्र पर तकनीक का प्रभाव पड़ रहा है, वह उससे बेहद प्रभावित हैं। अभिनेत्री 'बिग ब्वॉयज ट्वायज एक्सपो' के चौथे संस्करण में शामिल होंगी। सनी ने बताया, 'मुझे तेज कारें, स्पोर्ट्सबाइक और गैजेट्स बेहद पसंद हैं और मैंने सुना है कि बिग ब्वॉयज ट्वायज एक्सपो में ये सब मौजूद होगा, इसलिए मैं शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।'

अभिनेत्री इवेंट कैपिटल, लक्ष्य लाइव एक्सपीरियंसेज और यस एक्सपो के पहल से आयोजित हो रहे शो का हिस्सा बनेंगी। यह तीन दिवसीय शो शुक्रवार से मुंबई के मुंबई मेट्रोपालिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) मैदान में आयोजित होगा।

गैजेट्स के प्रति अपनी दीवानगी के बारे में सनी ने कहा, 'मुझे हमेशा से गैजेट्स पसंद रहे हैं और जिस तरह से तकनीक ने ऑटोमोबाइल, गैजेट्स और इलेक्ट्रानिक क्षेत्र पर अपना असर छोड़ा है... यह देखना दिलचस्प है। मुझे मौजूदा दौर में उपलब्ध स्मार्ट वियरेबल डिवाइस पसंद हैं। वे आपके जीवन को सरल और सुविधाजनक बना देते हैं। सब कुछ बस एक क्लिक की दूरी पर है।' उन्होंने कहा कि उन्हें कारें भी पसंद हैं और उनकी पंसदीदा कार मासेरेटी है।

बता दें कि जल्द ही सनी अभिनेता अरबाज खान के साथ फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आएंगी। फिल्मों के अलावा वे अपने आइटम नंबर्स की वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं। हालिया रिलीज फिल्म 'बादशाहो' में सनी सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ आइटम का तड़का लगती दिखीं। इसके अलावा संजय दत्त की कमबैक फिल्म 'भूमि' में सनी का आइटम सॉन्ग ट्रिपी-ट्रिपी भी काफी पसंद किया जा रहा है।

नवरात्रि के अवसर पर सनी लियोन अपने नए विज्ञापन को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। लोगों ने सनी पर कल्चरल वैल्यूज को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, गुजरात के कुछ शहरों पर एक कंपनी की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इस होर्डिंग्स में सनी लियोन की तस्वीर दिखाई दे रही है। इसमें कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर सनी लियोन के साथ कंपनी का लोगो और 'प्ले, लव और नवरात्रि'।