
Arunoday singh
बॉलीवुड अभिनेता अरुणोदय सिंह हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैकमेल' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अरुणोदय ने पत्रिका एंटरटेनमेंट को एक टेलीफोनिक इंटरव्यू में बताया कि वे जल्द ही एक म्यूजिकल प्ले में नजर आने वाले हैं। इस प्ले में वह लाइव सिंगिग करते हुए भी नजर आएंगे। पत्रिका एंटरटेनमेंट से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
मेरे लिए हर रोल चैलेंजिंग:
अरुणोदय ने अब तक करीब 15 फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए कौन सा किरदार ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा। इस पर उन्होंने कहा, 'वैसे में मेरे लिए सभी किरदार चुनौतीपूर्ण रहे। हर फिल्म अलग होती और हर किरदार अलग होता है। ऐसे में हर रोल चैलेंजिग होता है। हालांकि 'ब्लैकमेल' में जो मेरा किरदार था वह ज्यादा चैलेंजिग था।'
मैं अपना ड्रीम रोल खुद बनाऊंगा:
जब अभिनेता से पूछा गया कि ऐसा कोई ड्रीम रोल जो आप करना चाहें। इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं अभी तक ऐसा कोई ड्रीम रोल नहीं है। मेरा ड्रीम रोल आगे आएगा और मैं अपना ड्रीम रोल खुद बनाऊंगा।'
अमिताभ से मिली तारीफ:
फिल्म 'ब्लैकमेल' की अमिताभ ने काफी तारीफ की थी। इरफान खान के साथ उन्होंने फिल्म के सभी कलाकारों की भी तारीफ की थी। इस पर अरुणोदय ने कहा, 'अमिताभ से तारीफ सुनकर ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई गुरु अपने शिष्य की तारीफ करता है।'
ब्रॉडवे म्यूजिकल प्ले में आएंगे नजर:
अरुणोदय जल्द ही एक ब्रॉडवे म्यूजिकल प्ले करेंगे। इस प्ले में वे लाइव सिंगिंग भी करते नजर आएंगे। यह प्ले इसी माह मुंबई में शुरू होगा। इससे पहले भी वे इस तरह का एक शो कर चुके हैं। इससे पहले वे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की कंपनी के साथ भी म्यूजिकल प्ले कर चुके हैं। उस प्ले को नसीरुद्दीन के बेटे ने डायरेक्ट किया था। अरुणोदय बचपन से ही थिएटर करते आ रहे हैं।
Published on:
13 Apr 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
