scripticonic Bollywood items that were auctioned at exorbitant sums | फिल्मों में इस्तेमाल हुए इन आइटम्स को खरीदने के लिए लगी मोटी बोली, देखें फोटोज | Patrika News

फिल्मों में इस्तेमाल हुए इन आइटम्स को खरीदने के लिए लगी मोटी बोली, देखें फोटोज

Published: Dec 25, 2021 05:05:30 pm

Submitted by:

Archana Keshri

बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस रे इस्तेमाल किए गए कॉस्टयूम्स पर सबकी नजर रहती है। मगर क्या आप जानते हैं की फिल्मों में इस्तेमाल हुए कपड़े ही नहीं सामानों की भी नीलामी होती है। आज हम बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें इस्तेमाल हुए आइटम्स की नीलामी हुई। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

फिल्मों में इस्तेमाल हुए इन आइटम्स को खरीदने के लिए लगी मोटी बोली, देखें फोटोज
फिल्मों में इस्तेमाल हुए इन आइटम्स को खरीदने के लिए लगी मोटी बोली, देखें फोटोज
फ‍िल्‍मों में जितने भी सामान इस्तेमाल में लाए जाते उनकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती है। ज‍िनमें सबसे ज्‍यादा एक्‍टर एक्‍ट्रेसेज की एसेसरीज होती हैं। ज‍िनकी बाद में नीलामी हो जाती है। हालांक‍ि अक्‍सर लोग ये सोचते हैं क‍ि आख‍िर इन महंगे और इस्तेमाल की गई चीजों को कौन खरीदता होगा। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है क‍ि ये चीजें नीलामी में काफी मंहगे ब‍िकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.