23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा टेरर अटैक ‘ पाकिस्तान को 100 करोड़ का झटका देगा बॉलीवुड, स्टार्स और फिल्ममेकर्स ने बनाया ये खतरनाक प्लान

पाकिस्तानी इंडस्ट्री को 100 करोड़ का झटका देगा बॉलीवुड...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 23, 2019

total dhamaal

total dhamaal

पुलवामा अटैक के बाद पूरा देश आक्रोश में हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पाकिस्तान का जमकर विरोध हुआ है और इसी के चलते कई भारतीय फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है। सबसे पहले 'टोटल धमाल' की टीम ने यह बड़ा फैसला लिया था। इसके बाद 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला', 'मेड इन इंडिया' और 'सैटेलाइट शंकर' की टीम ने भी यह फैसला लिया। अब शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' और इसके अलावा 'नोटबुक' भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। फिल्म के एक देश में रिलीज नहीं करने का नुकसान फिल्ममेकर्स को तो होगा ही, लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं।

पाक मनोंरजन इंडस्ट्री को भारी नुकसान
बॉलीवुड स्टार्स का कहना है कि हम बॉर्डर पर जाकर तो नहीं लड़ सकते हैं, लेकिन सीमा जो हमारी रक्षा कर रहे हैं उनका सपोर्ट तो हम कर ही सकते हैं। स्टार्स का मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाक कलाकारों को काम नहीं मिलने और वहां बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होने से पाक की इंडस्ट्री की कमर टूट जाएगी और भारी नुकसान होगा जिससे पाक को एक सबक मिलेगा। ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, पाक में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होने से वहां की इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगेगा। दरअसल, पाक में बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है। यहां तक वहां के बिजनेस में लगभग 60-70 प्रतिशत का योगदान बॉलीवुड फिल्मों का ही होता है। रिपोट्र्स के मुताबिक, जब साल 2016 में पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं हुई थी थिएटर्स में जाने वालों की संख्या में 60 फीसदी तक कमी आ गई थी। ऐसे में पाकिस्तान के थिएटर मालिक सिर्फ बॉलीवुड पर निर्भर हैं।

हो सकता है 75 से 100 करोड़ का नुकसान
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी इंडस्ट्री में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं होने से वहां की फिल्मों को तो स्पेश मिल जाएगा, लेकिन ऐसे में पाक मनोरंजन इंडस्ट्री को 75 से 100 करोड़ रुपए का भारी भरकम नुकसान हो सकता है। अगर लंबे समय पाक में बॉलीवुड फिल्में रिलीज नहीं हुई तो यह नुकसान बढ़ भी सकता है। लेकिन फिलहाल के आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 100 करोड़ का नुकसान तो होगा ही।

पायरेसी में सेंध लगाने का खतरा
अगर बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं होंगी तो पायरेसी में सेंध लगाने का खतरा बढ़ सकता है। इसे रोकने के लिए बॉलीवुड को सख्त कदम उठाने होंगे, नहीं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पाकिस्तानी सिंगर्स को भी होगा बड़ा नुकसान
बॉलीवुड इंडस्ट्री कई पाकिस्तानी सिंगर्स सक्रिय हैं। पुलवामा अटैक के बाद फिल्म 'नोटबुक' से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना हटा दिया गया है। इतना नहीं और कई बॉलीवुड फिल्मों से भी पाकिस्तानी सिंगर्स के गानें हटाए जा सकते हैं। क्योंकि ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया है। कई म्यूजिक कंपनी और यूट्यूब चैनल ने पाकिस्तानी सिंगर्स के गानें हटा दिए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सिंगर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।