
Advocate Vikas Singh said that if Riya Chakraborty does not cooperate in CBI investigation then she can be arrested
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले ( Sushant Singh Rajput ) में सीबीआई की नौ सदस्यों के साथ तीन टीम बनाई ( CBI 3 team ) गई है। जो अलग-अलग एंगल से इस केस की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही ईडी ( ED Investigate sushant money laundering ) काफी पहले से ही सुशांत के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में जुट हुई है। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ( Shovik Chakraborty ), सिद्धार्थ पिठानी ( Siddhrath Pithani ) और मैनेजर श्रुति मोदी ( Shurti Modi ) से ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस बीच यह खबर सामने आई थी कि रिया ईडी को ठीक तरह से जवाब नहीं दे रही है। साथ ही उनके हर सवाल का जवाब यही था कि उन्हें कुछ याद नहीं है। ऐसे में अब जब सीबीआई की जांच शुरू हो गई है। ऐसे में रिया की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।
दरअसल, सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ( Sushant's family lawyer Vikas Singh ) रिया चक्रवर्ती को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने उनकी गिरफ्तारी को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जांच ( CBI Investigation ) में सहयोग नहीं करेगी तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। न्यूज़ एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में विकास सिंह ने कहा कि "एक बार रिया चक्रवर्ती से इस मामले में सीबीआई पूछताछ शुरू कर दे और फिर अगर उन्होंने जांच करने में सहयोग नहीं किया या सही तरह से जबाव नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। उन्हें उम्मीद है कि जांच सही दिशा मे जा रही है।"
वकील विकास सिंह ने यह भी कहा कि जल्द ही रिया चक्रवर्ती को समन भेजा जाएगा (Rhea Chakraborty will be summoned ) और सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। पूरी तैयारी होने पर वह रिया से पूछताछ करेंगे। बता दें सीबीआई द्वारा केस की जांच लगातार जारी है। साथ ही खबरें सामने आ रही है कि सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम ( Sushant Singh Rajput post mortem ) को लेकर शक हो रहा है। साथ ही सुशांत के गले में पाए गए निशान और हरे रंग के कपड़े की फॉरेंसिक रिपोर्ट ( Sushant's Forensic report ) सामने आ गई है। जिसमें गले से मिले गए रेशों से वह कपड़ा मेल खाता है।
Published on:
24 Aug 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
