
Upcoming Movie Release Date
Upcoming Movie Release Date: इस आगामी एक्शन थ्रिलर में सिद्धांत चतुर्वेदी युधरा का किरदार निभा रहे हैं, जो बदला लेना चाहता है। उनके साथ मालविका मोहनन निकहत का किरदार निभा रही हैं, जो उनकी लवर है। इन्हें देख कर कहना गलत नहीं होगा कि उनकी भूमिकाएँ एक मजबूत और आकर्षक ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाने के लिए तैयार हैं। उनका कॉलेबोरेशन इस साल का बड़ा हाईलाइट होने की उम्मीद है, जैसा कि फिल्म के पहले सॉन्ग ‘साथिया’ के म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है। "युध्रा" 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अपनी पिछली फिल्मों की सफलता के बाद, "भूल भुलैया 3" (Bhool Bhulaiya 3) में कार्तिक आर्यन और त्रिप्ति डिमरी पहली बार एक साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनकी नई जोड़ी से उम्मीद है कि यह फ्रैंचाइज़ी में नई ऊर्जा और केमिस्ट्री लाएगी, जिससे यह दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग और मजेदार अनुभव बन जाएगी। "भूल भुलैया 3" 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं और फैंस उन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाने वाले म्यूजिक वीडियो की रिलीज़ के साथ यह उत्साह और भी बढ़ गया है, जिसमें ‘चुट्टामल्ले’ और ‘दावूडी’ गाने शामिल हैं। बता दें कि "देवरा" 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
"छावा" में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, उम्मीद है कि मंदाना की भूमिका येशुबाई के रूप में कौशल के दमदार परफॉर्मेंस को जबरदस्त नजर आएगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
'बेबी जॉन' में वरुण धवन लीड किरदार निभा रहे हैं, जो मरने का नाटक करते हैं ताकि वह बेकर के तौर पर शांत जीवन जी सके और अपनी बेटी को सुरक्षित रख सके। वामिका गब्बी भी फिल्म में हैं, जो कहानी में और गहराई जोड़ती हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी दिलचस्प होने की उम्मीद है। 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान, जो 'मेट्रो इन दिनों' के स्टार्स हैं, अपनी पब्लिक अपीयरेंस से काफी ध्यान अपनी तरफ खीच रहे हैं, और फैंस उन्हें साथ देखने के लिए उत्साहित हैं। इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी उत्साह है। बता दें कि यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Updated on:
24 Oct 2024 04:58 pm
Published on:
05 Sept 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
