
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हाल ही अपनी फिल्म अंतिम में अपने जीजा के साथ शानदार अभिनय करते नजर आए थे। इसी के साथ सलमान खान अपने रियलटी शो बिग बॉस को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल ही में इस बात का खुलासा किया गया हैं कि सलमान खान अपना घर खाली करना पड़ रहा है। सलमान खान मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं। सलमान खान ने कथित तौर पर मुंबई में अपनी एक संपत्ति किराए पर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने शिव अस्थान हाइट्स, बांद्रा वेस्ट, मुंबई में अपना अपार्टमेंट 95,000 रुपये प्रति माह पर किराए पर दिया है।
रेंट पर दिया गया यह अपार्टमेंट 14वीं मंजिल पर स्थित है, सलमान खुद बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जो शहर में बांद्रा बैंडस्टैंड के करीब स्थित है। रिपोर्ट अनुसार, Zapkey.com द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज़ बताते हैं कि अभिनेता के अपार्टमेंट के लिए समझौता 6 दिसंबर को रजिस्टर किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, की “समझौते की अवधि 33 महीने है|
दरहसल सलमान खान एक एक्टर के साथ-साथ एक बिजनेसमेन भी हैं मुंबई में सलमान की कई प्रॉपर्टीज हैं। जिसमें से सलमान की कई प्रॉपर्टीज रेंट पर रखी गई हैं। सलमान खान की 14वीं मंजिल पर स्थित 758 वर्ग फुट अपार्टमेंट बेहद शानदार है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के अपार्टमेंट के कागजात 6 दिसंबर को ही बनवा दिए थे। किराएदार ने कथित तौर पर ₹2.85 लाख की जमा राशि का भुगतान किया है |
मुंबई और उसके आसपास सलमान की कुछ संपत्तियां हैं। उन्होंने कथित तौर पर बांद्रा में सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत 8.25 लाख रुपये प्रति माह की कीमत पर एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है। दस्तावेजों के अनुसार, Maqba Heights की 17वीं और 18वीं मंजिल पर स्थित डुप्लेक्स का स्वामित्व बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी के पास है। कहा जाता है कि अभिनेता ने इस साल की शुरुआत में एग्रीमेंट को renew किया था।
Published on:
17 Dec 2021 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
